/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/income-tax-department-2025-07-14-17-20-20.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में टैक्स छूट के के लिए हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। विभाग ने एक साथ 200 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई उन लोगों पर की गई है जो नकली बिलों के सहारे टैक्स में छूट का गलत फायदा उठा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, इन लोगों ने पॉलिटिकल डोनेशन, मेडिकल खर्च और ट्यूशन फीस जैसे मदों में फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर टैक्स की चोरी की। खासकर बड़े शहरों में यह गोरखधंधा तेजी से फैल रहा था, जहां प्रभावशाली लोग और बिचौलिए मिलकर यह खेल चला रहे थे।
पॉलिटिकल डोनेशन के नाम पर टैक्स चोरी
इनकम टैक्स कानून की धारा 80GGC के तहत राजनीतिक दलों या इलेक्टोरल ट्रस्ट को दिए गए दान पर टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन कई बिचौलियों ने इसका दुरुपयोग किया। वे कुछ प्रतिशत कमीशन लेकर फर्जी डोनेशन रसीदें बनाते थे, जिससे लोग टैक्स में कटौती का दावा कर लेते थे।
नकली मेडिकल और ट्यूशन फीस के बिल भी शामिल
फर्जीवाड़ा सिर्फ राजनीतिक चंदों तक सीमित नहीं था। कई लोगों ने बच्चों की ट्यूशन फीस और मेडिकल खर्चों के नाम पर भी नकली बिल तैयार कर टैक्स बचाने की कोशिश की। इनकम टैक्स विभाग को जैसे ही इस तरह की शिकायतें मिलीं, उसने तुरंत देशभर में छापेमारी शुरू कर दी। यह कार्रवाई खासकर महानगरों और राजधानी क्षेत्रों में केंद्रित है, जहां यह घपला बड़े पैमाने पर सामने आया है।
GST and Income Tax