Advertisment

टैक्स में छूट के नाम पर फर्जीवाड़ा, देशभर में Income Tax Department की बड़ी कार्रवाई

इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में टैक्स छूट के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। विभाग ने 200 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई उन लोगों पर की जा रही है जो पॉलिटिकल डोनेशन, मेडिकल खर्च बिल बनाकर टैक्स चोरी कर रहे थे।

author-image
Jyoti Yadav
Income Tax Department
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में टैक्स छूट के के लिए हो रहे फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। विभाग ने एक साथ 200 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई उन लोगों पर की गई है जो नकली बिलों के सहारे टैक्स में छूट का गलत फायदा उठा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, इन लोगों ने पॉलिटिकल डोनेशन, मेडिकल खर्च और ट्यूशन फीस जैसे मदों में फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर टैक्स की चोरी की। खासकर बड़े शहरों में यह गोरखधंधा तेजी से फैल रहा था, जहां प्रभावशाली लोग और बिचौलिए मिलकर यह खेल चला रहे थे।

Advertisment

पॉलिटिकल डोनेशन के नाम पर टैक्स चोरी

इनकम टैक्स कानून की धारा 80GGC के तहत राजनीतिक दलों या इलेक्टोरल ट्रस्ट को दिए गए दान पर टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन कई बिचौलियों ने इसका दुरुपयोग किया। वे कुछ प्रतिशत कमीशन लेकर फर्जी डोनेशन रसीदें बनाते थे, जिससे लोग टैक्स में कटौती का दावा कर लेते थे।

नकली मेडिकल और ट्यूशन फीस के बिल भी शामिल

Advertisment

फर्जीवाड़ा सिर्फ राजनीतिक चंदों तक सीमित नहीं था। कई लोगों ने बच्चों की ट्यूशन फीस और मेडिकल खर्चों के नाम पर भी नकली बिल तैयार कर टैक्स बचाने की कोशिश की। इनकम टैक्स विभाग को जैसे ही इस तरह की शिकायतें मिलीं, उसने तुरंत देशभर में छापेमारी शुरू कर दी। यह कार्रवाई खासकर महानगरों और राजधानी क्षेत्रों में केंद्रित है, जहां यह घपला बड़े पैमाने पर सामने आया है।

GST and Income Tax 

GST and Income Tax
Advertisment
Advertisment