Advertisment

गडकरी ने कहा, दो वर्ष में हमारा सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका की बराबरी करेगा

देश में सड़कों की हालत को लेकर लंबे समय तक समाचार चलते रहे और सरकारी व्‍यवस्‍था की खिल्‍ली उड़ाई जाती रही। सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने इस क्षेत्र में व्‍यापक बदलाव किए हैं और स्थिति बदली है।

author-image
Narendra Aniket
nitin gadkari, toll tax system

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि दो वर्ष में हमारा सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका की बराबरी करेगा।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री से पूछा गया, कब तक दिखेगी तस्‍वीर

एक साक्षात्‍कार में केंद्रीय मंत्री से पूछा गया था कि प्रोजेक्‍ट इन्‍वाइस को दखते हुए आपको क्‍या लगता है, पूरा ओवरआल पिक्‍चर, तस्‍वीर देश के समने कब तक दिखेगी। पत्रकार ने कहा कि सबकी टाइम लाइन अलग-अलग है, लेकिन आपने जो प्रोजेक्‍ट बताए हैं वे शक्‍ल बदल सकते हैं। 

अभी तो न्‍यूज रील देखी है, असली पिक्‍चर बाकी है

Advertisment

गडकरी ने जवाब दिया बदल सकता नहीं बदल गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैं आपको बता रहा हूं कि अभी तो आपने न्‍यूज रील देखी है असली पिक्‍चर तो शुरू होना बाकी है।' उन्‍होंने कहा कि कहा कि जो प्रोजेक्‍ट पाइपलाइन में हैं वह इतनी तेजी से चल रहे हैं कि निश्चित रूप से 2 साल के अंदर हमारा सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा।

बिहार और उत्‍तर प्रदेश बदलेंगे तस्‍वीर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सड़क बुनियादी ढांचा में यह उल्‍लेखनीय बदलाव बिहार और उत्‍तर प्रदेश से होगा। हिंदी पट्टी के इन दोनों राज्‍यों में सड़कों की स्थिति पहले समाचार की सुर्खियों में रहती थी। अब जिस तेजी से काम चल रहा है उसका कुछ भाग धरातल पर दिख रहा है।

Advertisment

अमेरिकियों ने माना भारत की सड़कें उनसे अच्‍छी

एक अन्‍य सवाल के उत्‍तर में गडकरी ने कहा, 'हमें इसलिए झिझक नहीं होती, क्‍योंकि अमेरिका से कुछ लोग हमारे पास आए थे। उन लोगों ने नाराजगी जताई। उन्‍होंने मुझे कहा कि आप गलत बोलते हो। मैंने पूछा क्‍या हुआ? मुझे लगा कि कुछ गलती हो गई। उन्‍होंने कहा कि आज भारत की सड़क की स्थिति अमेरिका से अच्‍छी है।'

Advertisment
Advertisment