/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/EgdKPpOTScs5hO4iKZzn.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले (pahalgam terror attack ) के बाद अब भारत सरकार से यह आश जताई जा रही है कि भारतीय सेना इस हमले के दोषियों और इसके साजिशकर्ताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी । भारत सरकार इसे लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देती नजर आ रही है । इसी बीच पिछले कुछ सालों में अपना नाम तेजी से बढ़ा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के नाम से आई एक सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है । असल में लॉरेंस के नाम से आई पोस्ट में पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद (terrorist hafiz saeed) की तस्वीर पर क्रॉस लगाकर लिखा है- "तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।" लॉरेंस की यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही है ।
कहां छिपा है आंतकी हाफिज सईद ?
विदित हो कि लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक आतंकी हाफिज सईद (terrorist hafiz saeed) के ठिकाने का पता चल गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि हाफिज लाहौर में हो सकता है। सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो से इस बात के पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि वो लाहौर में ही है। हाफिज सईद लाहौर के जोरम टाउम में पाकिस्तान सरकार की कड़ी सुरक्षा के साथ रह रहा है। कहा जा रहा है कि हाफिज की सुरक्षा तीन स्तर पर की जा रही है। साथ ही उसकी निजी सिक्योरिटी भी चौबीसों घंटे मुस्तैद रहती है।
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला ( Pahalgam Terror Attack )
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, उसके बाद यह धमकी भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पहलगाम हमले को लेकर आज भारत में सीसीएस की भी अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में पहलगाम हमले का बदला लेने को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं। एक तरफ भारत में पहलगाम हमले को लेकर लगातार हलचल देखने को मिल रही है।(jammu and kashmir terror attack)
एक्शन की तैयारी में भारत सरकार
आतंक की फैक्ट्री 'पाकिस्तान' की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को भारत ढंग से जवाब देने की तैयारी में है। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना ( indian army ) को खुली छूट दे दी है। रक्षा अधिकारियों के साथ पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की, जिससे पाकिस्तान खौफ में है। सूत्रों के मुताबिक, आला अफसरों को एक्शन प्लान दे दिया गया है। अब किसी भी पल एक्शन लिया जा सकता है।