/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/703CPf7zzDRc4VQHEEHS.jpg)
गोवा, वाईबीएन डेस्क | गोवा के शिरगाओ में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके बाद गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने स्थिति का आकलन करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए लैराई देवी मंदिर में भगदड़ की घटना स्थल का दौरा किया। इस भगदड़ की जांच के लिए सीएम ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।
A magisterial inquiry will be instituted to thoroughly investigate the incident at the Shirgaon Jatra. I will shortly be chairing a high-level meeting to review the entire situation and ensure appropriate action is taken.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 3, 2025
उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे सीएम
गोवाके मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 'X' पर लिखा-"शिरगांव जात्रा में हुई घटना की गहन जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच शुरू की जाएगी। मैं जल्द ही पूरी स्थिति की समीक्षा करने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा।"
Goa: CM Pramod Sawant visited the site of the stampede incident at the Lairai Devi temple to assess the situation and provide necessary support pic.twitter.com/V9C4rJmgd7
— IANS (@ians_india) May 3, 2025
एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया
बता दें, भगदड़ में जान गंवाने वालों के लिए गोवा सरकार ने तीन दिन का शोक घोषित किया है। गोवा में सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यक्रम अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। बता दें, सीएम प्रमोद सावंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल लिया। उत्तरी गोवा की कलेक्टर स्नेहा एस. गिट्टे ने गोवा मंदिर भगदड़ से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
मामले की जांच जारी
DGP गोवा आलोक कुमार ने शिरगांव में लैराई जात्रा में हुई भगदड़ पर कहा, "यह एक ऐसी यात्रा है जिसमें हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। पुलिस और प्रशासन ने काफी अच्छी व्यवस्था की थी। ड्रोन की भी व्यवस्था थी। रात करीब 2.45 बजे के आस-पास अचानक भगदड़ हुई और करीब 150-200 लोग भगदड़ में नीचे गिर गए। पुलिस और स्वयंसेवकों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसकी वजह से उन्हें(घायलों को) तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दुर्भाग्य से इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है और 30 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।"
#WATCH | शिरगांव, गोवा: DGP गोवा आलोक कुमार ने शिरगांव में लैराई जात्रा में हुई भगदड़ पर कहा, "...यह एक ऐसी यात्रा है जिसमें हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं... पुलिस और प्रशासन ने काफी अच्छी व्यवस्था की थी... ड्रोन की भी व्यवस्था थी। रात करीब 2.45 बजे के आस-पास अचानक भगदड़ हुई और… pic.twitter.com/0w9wtWt4Hu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025