/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/ncw-chairperson-vijaya-rahatkar-2025-08-25-18-19-15.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ग्रेटर नोएडा में सामने आए दहेज हत्या कांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन विजया रहाटकर ने बड़ा बयान दिया है। रहाटकर ने कहा कि आयोग लगातार पुलिस के संपर्क में है और पीड़िता के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार गहरे सदमे में है, इसलिए आयोग उनके बयान का इंतजार कर रहा है।
जानिए विजया रहाटकर ने क्या कहा
NCW चीफ ने कहा, "हम पुलिस के संपर्क में हैं। परिवार के कुछ सदस्यों से बात हो चुकी है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है। हम उनका पक्ष सुनने का इंतजार कर रहे हैं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।" इससे पहले मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग भी संज्ञान ले चुका है। राज्य महिला आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मामले में पुलिस को निर्देश भी जारी किए हैं और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
#WATCH | Delhi: On the Greater Noida dowry murder case, National Commission for Women (NCW) Chairperson Vijaya Rahatkar says, "We are in contact with the Police. We have been able to speak with the family members. The entire family is in shock, and we are waiting to speak to… pic.twitter.com/Z1GHCIsEr6
— ANI (@ANI) August 25, 2025
क्या है पूरा मामला
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी को उसके पति विपिन भाटी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए जान ले ली थी। आरोप है कि विपिन ने अपने आठ साल के बेटे की आंखों के आगे पत्नी निक्की पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। गंभीर हालत में निक्की को पहले फोर्टिस अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद से पीड़िता के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सास, ससुर और जेठ समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में विवाद की कुछ नई वजहें भी सामने आई हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।महिला आयोग भी पुलिस से लगातार अपडेट ले रहा है।
Greater Noida News | Greater Noida Nikki murder case
Advertisment