/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/ramesh-gholap7-1-2025-11-09-12-53-10.jpg)
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश किया। गांधीनगर के अडालज के पास आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए हैं।
हथियारों का आदान-प्रदान करने के लिए गुजरात आए थे
जानकारी सामने आई कि ये संदिग्ध आतंकवादी हथियारों का आदान-प्रदान करने के लिए गुजरात आए थे और देश के कई हिस्सों में हमले की योजना बना रहे थे। हालांकि, एटीएस को पहले ही उनकी गतिविधियों की भनक लग गई थी और इसके बाद वे लगातार रडार पर थे। पुख्ता जानकारी के आधार पर एटीएस ने जाल बिछाया और तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
मोहम्मद फाइक पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में था
संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद फाइक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली के रूप में हुई थी। गुजरात एटीएस के डीआईजी ने एक बयान में कहा था, "हमें यह पता चला कि मोहम्मद फाइक पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में था और भारत में जिहादी गतिविधियों को फैलाने के तरीकों पर चर्चा कर रहा था।" इसके बाद ये चारों एटीएस के रडार पर आए थे।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं आतंकी
गुजरात में पिछले कुछ महीनों में आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों में तेजी आई है। कुछ समय पहले एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया था। ये आरोपी फर्जी करेंसी का कारोबार चलाते थे और आतंकी विचारधारा का प्रसार करने में सक्रिय थे। जांच में पता चला था कि इनमें से एक, मोहम्मद फाइक, पाकिस्तान के एक व्यक्ति के संपर्क में था और भारत में जिहादी गतिविधियों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा कर रहा था।
इनपुट-आईएएनएस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us