Advertisment

Goa में भारी बारिश, IndiGo ने अपने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा में भारी बारिश को देखते हुए अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में यात्रियों से कहा गया है कि वे अपने गंतव्य स्थल पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर लें।

author-image
Jyoti Yadav
प्रतीकात्मक तस्वीर

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पणजी,आईएएनएस।इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा में भारी बारिश को देखते हुए अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरीजारी की है। इस एडवाइजरी में यात्रियों से कहा गया है कि वे अपने गंतव्य स्थल पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर लें। एजवाइजरी में कहा गया है कि गोवा में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इसी को देखते हुए कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, वहीं कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट भी कर दिया गया है।

Advertisment

एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

एयरलाइंस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि हमारी टीम यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी यात्री को कोई समस्या न हो। हमारी टीम यात्रियों से लगातार संपर्क में बनी हुई है और उन्हें पल-पल की जानकारी दे रही है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी यात्री समय-समय पर अपने फ्लाइट्स की जानकारी लेते रहें। वे लगातार यह पता करते रहें कि कहीं उनके फ्लाइट्स की टाइमिंग में क्या बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, सभी अतिरिक्त समय लेते हुए ही आगे कोई योजना बनाएं, ताकि उन्हें आगे चलकर कोई समस्या न हो। इंडिगो ने अपने सभी यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

Advertisment

बीते शाम से ही भारी बारिश का दौर जारी

बता दें कि गोवा में मंगलवार शाम से ही भारी बारिश का दौर जारी है। इस वजह से फ्लाइट्स सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां कुछ फ्लाइट्स के समय को बदल दिया गया है, तो वहीं कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग ने गोवा में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। कल (22 मई) भी बारिश की संभावना जताई गई है। 

Goa News | IndiGo international flights | Airlines travel advisory | Travel advisory

IndiGo international flights Travel advisory Goa News goa Airlines travel advisory
Advertisment
Advertisment