Advertisment

Meghalaya honeymoon murder case: 'हमराज' फिल्म की ‌कहानी पर लिखी गई राजा रघुवंशी की हत्या की स्क्रिप्ट

मेघालय हनीमून मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी सोनम ने फिल्म 'हमराज' से प्रेरित होकर कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची। जानिए कैसे रची गई यह फिल्मी अंदाज की साजिश।

author-image
Dhiraj Dhillon
Sonam Case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर/शिलॉन्ग, वाईबीएन डेस्क। मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून पर गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस और NIA की जांच के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सनसनीखेज दावा किया है कि राजा की पत्नी सोनम ने फिल्म 'हमराज' से प्रेरित होकर हत्या की साजिश रची थी। 

फिल्म 'हमराज' से मिलती है साजिश की पटकथा

2002 में आई थ्रिलर फिल्म 'हमराज' में अमीषा पटेल, अक्षय खन्ना के साथ मिलकर अपने अमीर पति बॉबी देओल की हत्या की साजिश रचती है। इस फिल्म में प्यार, धोखा और लालच की इंतहां दिखाई गई है, ठीक उसी तरह जिस प्रकार राजा रघुवंशी मर्डर केस में सामने आया।

कैसे खुला हत्या का राज?

Advertisment
मेघालय पुलिस की तेज कार्रवाई और 20 अधिकारियों की लगातार मेहनत से यह सामने आया कि राजा की हत्या में सोनम की संलिप्तता है। मौके से मिले चाकू, सूटकेस और मंगलसूत्र जैसे सबूतों ने इस केस को सुलझाने में मदद की। जांच में यह भी सामने आया कि सोनम ने पहले से राजा का वजन मापा, फिर शिलॉन्ग के सुनसान पहाड़ी इलाके में उसे ले जाकर सुपारी किलर्स को लोकेशन शेयर की।

क्या यह सिर्फ संयोग है?

राजा के भाई सचिन का दावा है कि सोनम ने फिल्म देखकर साजिश की प्लानिंग की, लेकिन अब पुलिस यह जांच रही है कि किस हद तक यह प्रेरणा सटीक बैठती है।यह मामला अब पूरे देश का ध्यान खींच रहा है, क्योंकि यह एक ऐसी थ्रिलर फिल्म की सच्ची कहानी लगती है, जिसमें हर एंगल पर सोच-समझकर काम किया गया।
Advertisment

पुलिस की अगली कार्रवाई

मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस मिलकर राज कुशवाह, सुपारी किलर्स और सोनम से जुड़े सभी डिटेल्स खंगाल रही है। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दायर की जा सकती है। इस केस में क्राइम-थ्रिलर, रोमांस और धोखा जैसे तमाम एलीमेंट्स हैं, जो इसे एक हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री बना रहे हैं।
Advertisment
raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi murder case | sonam raja raghuwanshi | meghalaya murder case |  meghalaya murder mystery 
meghalaya murder case meghalaya murder mystery raja raghuvanshi and sonam sonam raja raghuwanshi raja raghuvanshi murder case
Advertisment
Advertisment