Advertisment

हनीमून और हत्याकांड : मेघालय से गाजीपुर 1200 किमी तक कैसे पहुंची Sonam, इस सवाल पर उलझी पुलिस

मेघालय से लापता सोनम रघुवंशी गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली। 1200 किमी का सफर तय करने के बाद पुलिस ने उसे बरामद किया और अब मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwah

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजीपुर, वाईबीएन डेस्क। मेघालय से लापता हुई सोनम रघुवंशी आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिली, जिससे पूरे घटनाक्रम ने नया मोड़ ले लिया है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर सोनम ने करीब 1200 किमी का सफर कैसे और क्यों तय किया? इस सवाल का जवाब मेघालय पुलिस ह‌ी सोनम रघुवंशी से लेगी। देर रात मेघालय पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलांग के लिए निकल गई। एसपी ईराज राजा ने इस बात की पुष्टि की है।

Sonam RaJa

जानिए पूरा मामला

सोनम को देर रात गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में काशी ढाबे से बरामद किया गया। उसने केवल इतना कहा कि उसे कुछ याद नहीं है। हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह वाराणसी की ओर से आई थी या बिहार होते हुए गाजीपुर पहुंची। इंदौर निवासी कपल 11 मई को शादी करने के बाद 20 मई को हनीमून ट्रिप पर मेघालय पहुंचा था, जहां पति राजा रघुवंशी की हत्या हो गई और 2 जून को पुलिस ने शव बरामद कर लिया था, सोनम 23 मई से लापता थी। मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को ही पति की हत्या का मुख्य आरोपी मान रही है।मामले में अब तक सोनम समेत पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Advertisment

सोनम का गाजीपुर पहुंचना बना रहस्य

ढाबे के जिस लेन में वह मिली, वहां दूर-दूर तक कोई रास्ता नहीं कटता। ऐसे में माना जा रहा है कि सोनम रघुवंशी किसी वाहन से यहां तक पहुंची। कुछ लोग मान रहे थे कि वह वाराणसी की तरफ से आई थी, लेकिन इस पर अंतिम मुहर अब मेघालय पुलिस ही लगाएगी। सोनम को प्राथमिक उपचार के बाद सखी वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया, जहां वह 14 घंटे तक रही। थकावट के कारण वह सो गई थी, लेकिन सुबह उठने के बाद वह बार-बार सिर्फ एक ही बात कहती रही, मुझे भाई से बात करनी है।स्टाफ ने उसे नाश्ता कराया, लेकिन उसने सिर्फ चाय और बिस्कुट ही लिया। इस दौरान उसने किसी से बात नहीं की और चुपचाप रही।
Sahil Yadav - Sonam Raghvanshi
Photograph: (Google)
Advertisment

हर पल की अपडेट पर देश की नजर

जैसे-जैसे खबर फैली, पूरे प्रदेश और देश की नजर गाजीपुर पर टिक गई। लोग अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर और ढाबे पर हर हलचल पर नजर रखे रहे। शाम 4:21 बजे सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी पहुंचा और लोगों ने उससे लगातार सवाल पूछने की कोशिश की। शाम करीब 5 बजे शिलांग पुलिस की टीम गाजीपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोनम को मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए रवाना कर दिया गया।

सोनम से जुड़ी प्रमुख घटनाओं का टाइमलाइन:

Advertisment
1:00 AM: काशी ढाबे पर सोनम पहुंची
1:40 AM: नंदगंज पुलिस ने सोनम को बरामद किया
4:02 AM: अस्पताल पहुंची
5:00 AM: सखी वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया
8:14 AM: सीओ सिटी सेंगर से मिली
4:21 PM: भाई गोविंद सेंटर पहुंचा
5:00 PM: शिलांग पुलिस पहुंची
7:02 PM: मेडिकल परीक्षण शुरू
8:15 PM: मेडिकल के बाद कोर्ट ले जाया गया
 sonam raghuvanshi news | indore missing couple | meghalaya murder news | raja raghuvanshi and sonam
raja raghuvanshi and sonam meghalaya murder news indore missing couple sonam raghuvanshi news
Advertisment
Advertisment