/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/bUozc54gkJOzanMLIs4p.jpg)
Photograph: (Google)
गाजीपुर, वाईबीएन डेस्क। मेघालय से लापता हुई सोनम रघुवंशी आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिली, जिससे पूरे घटनाक्रम ने नया मोड़ ले लिया है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर सोनम ने करीब 1200 किमी का सफर कैसे और क्यों तय किया? इस सवाल का जवाब मेघालय पुलिस ही सोनम रघुवंशी से लेगी। देर रात मेघालय पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलांग के लिए निकल गई। एसपी ईराज राजा ने इस बात की पुष्टि की है।
जानिए पूरा मामला
सोनम को देर रात गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में काशी ढाबे से बरामद किया गया। उसने केवल इतना कहा कि उसे कुछ याद नहीं है। हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह वाराणसी की ओर से आई थी या बिहार होते हुए गाजीपुर पहुंची। इंदौर निवासी कपल 11 मई को शादी करने के बाद 20 मई को हनीमून ट्रिप पर मेघालय पहुंचा था, जहां पति राजा रघुवंशी की हत्या हो गई और 2 जून को पुलिस ने शव बरामद कर लिया था, सोनम 23 मई से लापता थी। मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को ही पति की हत्या का मुख्य आरोपी मान रही है।मामले में अब तक सोनम समेत पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
सोनम का गाजीपुर पहुंचना बना रहस्य
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/aB8sNTDIIzHO5Ob7Z6d2.jpg)
हर पल की अपडेट पर देश की नजर
सोनम से जुड़ी प्रमुख घटनाओं का टाइमलाइन:
1:40 AM: नंदगंज पुलिस ने सोनम को बरामद किया
4:02 AM: अस्पताल पहुंची
5:00 AM: सखी वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया
8:14 AM: सीओ सिटी सेंगर से मिली
4:21 PM: भाई गोविंद सेंटर पहुंचा
5:00 PM: शिलांग पुलिस पहुंची
7:02 PM: मेडिकल परीक्षण शुरू
8:15 PM: मेडिकल के बाद कोर्ट ले जाया गया