/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/mumbai-hostege-2025-10-30-18-54-01.jpg)
पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया बच्चों को बंधक बनाने वाला आरोपी, सभी बच्चे सुरक्षित। एक्स
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। मुंबई के आरए स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले संदिग्ध रोहित आर्य की गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद मौत हो गई। गुरुवार को मुंबई के पवई इलाके में स्थित स्टूडियो में 35 मिनट तक चले बचाव अभियान के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर उसे गोली मार दी थी। अधिकारियों ने बताया कि बंधक बनाए गए सभी बच्चों और दो वयस्कों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
आत्महत्या की जगह बनाई बच्चों की बंधक बनाने की साजिश
इससे पहले आरोपी रोहित ने एक वीडियो जारी कर बच्चों को बंधक बनाने के पीछे का कारण बताया था। वीडियो की शुरुआत में आरोपी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि आत्महत्या की जगह मैंने बच्चों को बंधक बनाने की योजना बनाई। मेरी कुछ ज्यादा मांग नहीं है। बहुत सिंपल, मोरल और एथिकल डिमांड्स हैं। आरोपी ने वीडियो में बताया कि न तो मैं आतंकवादी हूं और न मुझे पैसे चाहिए। मुझे कुछ सवालों के जवाब चाहिए। इसी वजह से मैंने कुछ बच्चों को बंधक बनाया है।
VIDEO | Mumbai: More than 20 children who were held hostage by a man inside a studio in Mumbai’s Powai area were safely rescued by police and fire brigade teams.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2025
The man, identified as Rohit Arya, who appeared to be mentally unstable, was taken into custody.
Visuals from Powai… pic.twitter.com/DjRIkFA8b8
साजिश के तहत बनाया बच्चों को बनाया बंधक
उसने कहा कि मैंने एक सोची-समझी साजिश के तहत बच्चों को बंधक बनाया है। उसने कहा कि अगर आपकी तरफ से कोई गलत कदम उठाया गया तो मैं पूरी जगह को आग के हवाले कर दूंगा और फिर खुद भी सुसाइड कर लूंगा। मैं सुसाइड करूं या न करूं, लेकिन बच्चों को बिना वजह नुकसान होगा। उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं होउंगा। इसके लिए जिम्मेदार मुझे बिना वजह निशाना बनाने वाले होंगे, जबकि मैं केवल बात करना चाहता हूं।
STORY | Mumbai: Over 20 children `held hostage' in Powai area rescued
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2025
READ: https://t.co/454Ei6BvtShttps://t.co/66p9AWWvYj
कहा, समस्या का समाधान बातों से होगा
आरोपी ने वीडियो में आगे कहा कि मेरी बात खत्म होने के बाद मैं खुद ही बाहर आ जाउंगा। मेरे साथ कुछ और लोग भी हैं, मैं अकेला नहीं हूं। समस्या का समाधान केवल बातों से होगा। कृपया मुझे निशाना मत बनाइए, वरना मैं किसी की चोट पहुंचा दूंगा।संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि 17 बच्चे और एक सीनियर सिटीजन को बंधक बनाया गया था। पहले बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस जबरन स्टूडियो में घुस गई। दोपहर 1.45 बजे पुलिस को कॉल आया था। मौके पर कुछ केमिकल और एयर गन मिली है।
बच्चों को वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया था
बच्चों को वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। मुंबई पुलिस के लिए यह ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण था।बता दें कि यह घटना दिनदहाड़े हुई। क्लास में बंधक बनाए गए बच्चों को खिड़की से झांकते हुए देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस-प्रशासन से बच्चों को बचाने की गुहार लगाई। वहीं, पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को घेरकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। hostage case | Crime News India | hostage rescue
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us