/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/karva-chauth11-80-2025-10-30-17-18-42.png)
मुंबई वाईबीएन डेस्क:मुंबई में गुरुवार को एक युवक की मानसिक अस्थिरता ने शहर को दहला दिया। एक्टिंग क्लासेस के लिए मशहूर आर ए स्टूडियो में आरोपी ने आत्महत्या करने की बजाय करीब 20 बच्चों को बंधक बना लिया। पुलिस के मुताबिक युवक ने एक वीडियो में कहा कि वह सुसाइड की जगह यह कदम उठा रहा है और उसकी कुछ नैतिक मांगें हैं।
स्टूडियो में काम करता था आरोपी
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 100 बच्चे ऑडिशन देने पहुंचे थे। इसी दौरान रोहित आर्य नामक युवक जो स्टूडियो में काम करता था और एक यूट्यूब चैनल भी चलाता था ने अचानक कुछ बच्चों को कमरे में बंद कर लिया। बीते चार से पांच दिनों से ऑडिशन आयोजित कर रहा था, लेकिन आज उसने शुरुआत में करीब 80 बच्चों को बाहर जाने दिया, जबकि बाकी बच्चों को कमरे में रोक लिया। जब बच्चों ने खिड़कियों से बाहर झांकना शुरू किया, तो वहां मौजूद लोगों को शक हुआ और उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी।
STORY | Mumbai: Over 20 children `held hostage' in Powai area rescued
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2025
READ: https://t.co/454Ei6BvtShttps://t.co/66p9AWWvYj
पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
खबर मिलते ही पुलिस की एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची और पूरे स्टूडियो को घेर लिया। इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया और पुलिस अधिकारी लगातार रोहित की मंशा समझने तथा बच्चों को सुरक्षित निकालने की रणनीति तैयार करते रहे। इसी दौरान आरोपी रोहित ने एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। उसने कहा कि वह “सुसाइड करने की बजाय यह कदम उठा रहा है। उसने दावा किया कि उसकी कुछ नैतिक और सरल मांगें हैं और वह कुछ खास लोगों से बात करना चाहता है। रोहित ने यह भी कहा कि उसकी कोई आर्थिक मांग नहीं है, लेकिन अगर उसे उकसाया गया तो वह नुकसान पहुंचा सकता है।
VIDEO | Mumbai: More than 20 children who were held hostage by a man inside a studio in Mumbai’s Powai area were safely rescued by police and fire brigade teams.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2025
The man, identified as Rohit Arya, who appeared to be mentally unstable, was taken into custody.
Visuals from Powai… pic.twitter.com/DjRIkFA8b8
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us