Advertisment

टेकऑफ के बाद आई टेक्निकल खराबी, बीच रास्ते से लौटी तिरुपति जा रही Spicejet की फ्लाइट

स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी खामी सामने आयी है। हैदराबाद-तिरुपति स्पाइसजेट एसजी 2696 फ्लाइट, जो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी, तकनीकी समस्याओं के कारण वापस लौटी।

author-image
Pratiksha Parashar
spicejet (
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कअहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया और इंडिगो के कई विमानों में तकनीकी खराबी निकली है, जिसकी वजह से कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई तो कई फ्लाइट्स रास्ते से वापस लौटीं। अब स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी खामी सामने आयी है। हैदराबाद-तिरुपति स्पाइसजेट एसजी 2696 फ्लाइट, जो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई थी, तकनीकी समस्याओं के कारण वापस लौटी। इसके बाद आरजीआई हवाई अड्डे पर उतरी। 

बैगेज डोर लाइट में रुक-रुक कर रोशनी आई

फ्लाइट वापसी को लेकर स्पाइस जेट का बयान सामने आया है। स्पाइस जेट के मुताबिक, 19 जून, 2025 को हैदराबाद-तिरुपति उड़ान संचालित करने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान में टेक-ऑफ के बाद AFT बैगेज डोर लाइट में रुक-रुक कर रोशनी आई। पूरे समय केबिन में दबाव सामान्य रहा। एहतियात के तौर पर, पायलटों ने हैदराबाद लौटने का फैसला किया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया। विमान ने आपातकालीन लैंडिंग नहीं की। तिरुपति की आगे की यात्रा संचालित करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है। 

 Emergency Landing 

Emergency Landing flight
Advertisment
Advertisment