/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/6275927808190564026-2025-06-30-15-03-16.jpg)
बहादुरगंज मशिनरी मार्केट स्थित निपुण नर्सिंग होम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता ।जनपद में बहादुरगंज मशिनरी मार्केट स्थित निपुण नर्सिंग होम में मेडिकल स्टोर से जुड़ा बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। नर्सिंग होम के संचालक डॉ. नीरज अग्रवाल ने मेडिकल स्टोर के दो कर्मचारियों पर करीब 20 लाख 34 हजार रुपये से अधिक की हेराफेरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। डॉक्टर का कहना है कि यह धोखाधड़ी दो करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
डॉ. नीरज अग्रवाल के अनुसार, मोहल्ला बाबूजई निवासी मनमोहन गुप्ता और बदायूं जिले के विवेक कुमार क्रमशः 2020 और 2021 से मेडिकल स्टोर पर कार्यरत थे। पिछले कुछ समय से दवाओं की खरीद-बिक्री में गड़बड़ी की आशंका होने पर डॉक्टर ने दोनों से हिसाब मांगा। जवाब देने के बजाय दोनों कर्मचारी नर्सिंग होम से फरार हो गए। डॉक्टर ने 23 मई को सदर थाने में तहरीर दी थी। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपी महंगी दवाओं की खरीद दर्शाते थे, लेकिन उनका स्टॉक रजिस्टर में कोई रिकॉर्ड नहीं होता था। इस तरह से लाखों रुपये की दवाएं केवल कागजों में खरीदी गईं और वास्तविक स्टोर में नहीं दिखाई गईं।
डॉ. नीरज अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने रुपयों की मांग की, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शुरू में पुलिस ने मामले को जांच में डालकर टालने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर द्वारा एसपी से शिकायत करने के बाद कार्रवाई शुरू हुई और अंततः एफआईआर दर्ज की गई।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घोटाले की कुल राशि कितनी हो सकती है। आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में तेज बारिश और आंधी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश
शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट टीम की शानदार जीत, हरदोई को 9 विकेट से हराया
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बाबा गिरफ्तार, बोला नशे में बोल दिया था!