/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/bbhbMgcEjXMRe83BTqtj.jpg)
Photograph: (google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर, पूर्वी भारत – विशेषकर बिहार, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में भीषण लू का प्रकोप 15 से 17 मई तक जारी रहने का अनुमान है।
इन राज्यों में लू और आर्द्र मौसम का अलर्ट
IMD ने बताया कि 14 मई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार में लू की स्थिति बनी रहेगी। 15 मई तक गंगा के तटीय क्षेत्रों, 13-14 मई को झारखंड, और 15-17 मई के बीच पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी लू और आर्द्र मौसम की चेतावनी जारी की गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/BQnAYwv7dRfVPFpfjNAz.jpg)
ओडिशा में लू चरम पर
ओडिशा के 19 से अधिक जिलों में पारा 40°C पार कर गया है। संभलपुर में तापमान 43.2°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजधानी भुवनेश्वर में 40.7°C। बालासोर, भद्रक, और जाजपुर जैसे जिलों में सोमवार को भी भीषण गर्मी की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में ओलावृष्टि और तेज आंधी
Advertisment
जम्मू संभाग के राजौरी, डोडा, रियासी और श्रीनगर के कई हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई। पेड़ उखड़ने और बिजली गुल होने की खबरें सामने आईं। इससे गर्मी से राहत मिली, हालांकि अगले दिनों में तापमान फिर बढ़ने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट
रोहतांग, कोकसर, पालमपुर और सिस्सू में बारिश और बर्फबारी हुई है। कुल्लू और किन्नौर के इलाकों में अंधड़ से बाजारों में नुकसान पहुंचा है। 13 मई तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में गर्जना और तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वोत्तर राज्यों में भारी वर्षा, बिजली गिरने की चेतावनी
अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में कई जगह गर्जना के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की संभावना
Advertisment
IMD ने जानकारी दी है कि 13 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप समूह में मानसून आगे बढ़ सकता है। इसके बाद मानसून धीरे-धीरे दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र और मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैल सकता है।
weather | current weather conditions | india weather forecast | imd weather forecast today | india weather news
weather
current weather conditions
india weather forecast
imd weather forecast today
india weather news
Advertisment