Advertisment

''Mann Ki Baat' में PM Modi ने देशवासियों से की 'अहिंसा सिल्क' अपनाने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 123वें एपिसोड में मेघालय के एरी सिल्क को अपनाने की अपील की, जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है। उन्होंने बताया कि यह ‘अहिंसा सिल्क’ कहलाता है क्योंकि इसके उत्पादन में रेशम के कीड़ों को मारा नहीं जाता।

author-image
Jyoti Yadav
mann ki baat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 123वें एपिसोड में देशवासियों से अहिंसा सिल्क अपनाने की अपील की। उन्होंने मेघालय में बनने वाली एरी सिल्क का जिक्र करते हुए इसकी खासियत बताई। पीएम ने कहा कि हमारा भारत जिस तरह अपनी क्षेत्रीय, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है, उसी तरह कला, शिल्प और कौशल की विविधता भी हमारे देश की एक बड़ी खूबी है। आप जिस क्षेत्र में जाएंगे, वहां की कुछ-न-कुछ खास और लोकल चीज के बारे में आपको पता चलेगा। हम अक्सर ‘मन की बात’ में देश के ऐसे अनोखे उत्पाद के बारे में बात करते हैं। ऐसा ही एक उत्पाद है मेघालय का एरी सिल्क।  

अहिंसा सिल्क क्या है

पीएम मोदी ने जीआई टैग का उल्लेख करते हुए कहा, "इसे कुछ दिन पहले ही जीआई टैग मिला है। एरी सिल्क मेघालय के लिए एक धरोहर की तरह है। यहां की जनजातियों ने, खासकर ख़ासी समाज के लोगों ने पीढ़ियों से इसे सहेजा भी है और अपने कौशल से समृद्ध भी किया है। इस सिल्क की कई ऐसी खूबियां हैं जो इसे बाकी फैब्रिक से अलग बनाती हैं। इसकी सबसे खास बात है इसे बनाने का तरीका। इस सिल्क को जो रेशम के कीड़े बनाते हैं, उसे हासिल करने के लिए कीड़ों को मारा नहीं जाता है, इसलिए इसे अहिंसा सिल्क भी कहते हैं।" 

एरी सिल्क से बने कपड़ों को जरूर ट्राई करें

आजकल दुनिया में ऐसे उत्पाद की मांग तेजी से बढ़ रही है जिनमें हिंसा न हो और प्रकृति पर उनका कोई दुष्प्रभाव न पड़े। इसलिए, मेघालय का एरी सिल्क ग्लोबल मार्केट के लिए एक सटीक उत्पाद है। इसकी एक और खास बात है, यह सिल्क सर्दी में गरम करता है और गर्मियों में ठंडक देता है। इसकी यह खूबी इसे ज़्यादातर जगहों के लिए अनुकूल बना देती है। मेघालय की महिलाएं अब सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए अपनी इस धरोहर को और बड़े स्केल पर आगे बढ़ा रही हैं। मैं मेघालय के लोगों को एरी सिल्क को जीआई टैग मिलने पर बधाई देता हूं। 

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सबसे भी अपील करूंगा कि आप भी एरी सिल्क से बने कपड़ों को जरूर ट्राई करें, और हां, खादी, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट, और वोकल फॉर लोकल को भी आपको हमेशा याद रखना है। ग्राहक भारत में बने उत्पाद ही खरीदें और व्यापारी भारत में बने उत्पाद ही बेचें तो ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को नई ऊर्जा मिलेगी।

PM Modi Mann Ki Baat | Mann Ki Baat latest

Mann Ki Baat latest PM Modi Mann Ki Baat
Advertisment
Advertisment