Advertisment

Indian Army ने साफ कहा - हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया , पाक से झगड़ा हमारा मकसद नहीं

पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि उन्होंने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है । पाकिस्तान से झगड़ा करना हमारा मकसद नहीं है।

author-image
Deepak Gaur
indian army

नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क ।पाकिस्तान के बहावलपुर , कोटली और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए ढेर करने के बाद भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि उनका पाकिस्तान के साथ झगड़ा करने का कोई मकसद नहीं है । भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया था । रक्षामंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान और POK की जिस जमीन से भारत के खिलाफ लगातार आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी, हमने उन्हें निशाना बनाया है । भारत ने अपनी इस कार्रवाई की जानकारी अमेरिका के साथ इंग्लैंड , रूस समेत कई देशों को दे दी है। 

Advertisment

भारतीय सेना- नेवी-वायुसेना का संयुक्त ऑपरेशन

खबर है कि भारतीय सेना के साथ ही भारतीय वायुसेना और नेवी ने एक संयुक्त ऑपरेशन के जरिए इन 9 आतंकी ठिकानों को ढेर किया है । ऐसी जानकारी है कि इस हमले को अंजाम देने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश तक नहीं किया । भारतीय सीमा में रहते हुए ही इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ऐसी खबर है कि इस ऑपरेशन में भारत में ही निर्मित सुसाइड ड्रोन के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है । खबर है कि यह ऑपरेशन जम्मू कश्मीर , पंजाब समेत अन्य ठिकानों से अंजाम दिया गया । 

पीएम मोदी ने लाइव देखा ऑपरेशन सिंदूर

Advertisment

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस हमले के लिए भारत निर्मित ड्रोन की भी मदद ली गई है । इस दौरान खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास से इस ऑपरेशन को लाइव देखा । एनएसए डोभाल ने पीएम मोदी को इस घटना की पूरी जानकारी दी है।

POK में 5 और पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुए हमले

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने POK के 5 ठिकानों पर और पाकिस्तान के 4 आतंकी ठिकानों पर हमलों को अंजाम दिया गया है । ऐसी खबर है कि इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं । 

Advertisment

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">🇮🇳🇵🇰Scenes from Muridke, Punjab region, Pakistan proper.‼️‼️‼️ <a href="https://t.co/NeQLcR6ptu">pic.twitter.com/NeQLcR6ptu</a></p>&mdash; WW3 Monitor (@WW3_Monitor) <a href="https://twitter.com/WW3_Monitor/status/1919857357753913822?ref_src=twsrc%5Etfw">May 6, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बहावलपुर में भारी नुकसान

इस एयर स्ट्राइक के बाद खबर है कि बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय पूरी तरह ढेर हो गया है । इलाके की जो वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए हैं , उसमें बड़ी संख्या में लोग घायल नजर आ रहे हैं । कई एंबुलेंस से लोगों को अस्पतालों में ले जाते हुए देखा जा रहा है । 

Advertisment

 Indian Airports Security | India Pakistan News | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | India Pakistan conflict | India Pakistan border | Current Affairs India Pakistan | breaking news india pakistan not present in content

Indian Airports Security india pakistan latest tension breaking news india pakistan India Pakistan conflict Current Affairs India Pakistan India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News
Advertisment
Advertisment