/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/tKe9MKqz5xextpgP0jTh.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
कोट्टायम, आईएएनएस।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत में इनोवेशन काफी आगे निकल गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डाउनलोड करने के मामले में अपने देश ने चीन और अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। वित्त मंत्री ने आईआईआईटी कोट्टायम के दीक्षांत समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने अपने संबोधन में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के उस बयान जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भारत को 'AI के उपयोग की राजधानी' बताया था।
Advertisment
2024 में तीन अरब एआई ऐप डाउनलोड हुए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह एक "बहुत बड़ा बयान" है क्योंकि इसका मतलब है कि हम सिर्फ AI के बारे में बात नहीं कर रहे हैं या केवल AI में शोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम इसे बड़े पैमाने पर लागू कर रहे हैं। भारत द्वारा तेजी से एआई को अपनाने को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि 2024 में देश में AI से जुड़े हुए तीन अरब ऐप डाउनलोड हुए थे।
Advertisment
अमेरिका में 1.5 और चीन में 1.3 अरब डाउनलोड
Advertisment
यह आंकड़ा अमेरिका के 1.5 अरब और चीन के 1.3 अरब से काफी अधिक है। वित्त मंत्री ने कहा कि हम न केवल AI को अपनाने में अग्रणी हैं बल्कि हम यह भी आकार दे रहे हैं कि एआई को कैसे नियंत्रित किया जाए। वित्त मंत्री ने कहा कि पेरिस में हाल ही में एआई एक्शन समिट में (जिसकी भारत ने फ्रांस के साथ सह-अध्यक्षता की थी) PM Narendra Modi ने कहा कि एआई सिर्फ एक राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बल्कि एक वैश्विक जिम्मेदारी है। हमें एक ऐसे AI की जरूरत है जो नैतिक, समावेशी और भरोसेमंद हो।"
GII में भारत की रैंक सुधरी
उन्होंने आगे बताया कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) में भारत की रैंक 2015 में 81वें स्थान से बढ़कर 2024 में 39वें स्थान पर पहुंच गई है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि भारत का पेटेंट-टू-जीडीपी रेश्यो 2013 में 144 से बढ़कर 2023 में 381 हो गया है। यह दिखाता है कि देश में बीते दस वर्षों में पेटेंट की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।
Advertisment