Advertisment

अब India ने Pakistan की ओर भेजी 'जल प्रलय', जानें खोल दिए कौन से कपाट

पाकिस्तान की लगातार उकसावेभरी हरकतों का करारा जवाब देते हुए भारत ने अब "जल प्रलय" के रूप में बड़ा कदम उठाया है। भारत ने अपने बगल‍ियार के डैम से ब‍िना बताए पानी छोड़ दिया है।    

author-image
Ranjana Sharma
भारत ने पाकिस्तान की ओर भेजी जल प्रलय
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:पाक‍िस्‍तान की अब अपनी करनी का फल भाेगना पड़ रहा है। पहले पीओके के साथ पाक‍िस्‍तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्‍ट्राइक कर उन्‍हें बर्बाद कर दिया है। इसके बाद पाक‍िस्‍तानी आर्मी से अपना जोश दिखाते हुए पुंछ राजौरी जैसे जिलों में क्रॉस बार्डर फायरिंग कर कुछ लोगों की हत्‍या की, तो भारत ने पाक‍िस्‍तान के 18 ठिकानों पर ड्रोन से हमला कर हाहाकार मचा दिया। नापाक पाक‍िस्‍तान को करारी चोट देने के लिए अब भारत ने उनकी ओर जल प्रलय भेज दी है। इसके बाद पाकि‍स्‍तान में आफतों की बाढ़ आना तय हो गई है।   

जानें जल प्रलय के बारे में 

असल में जिस जल प्रलय का जिक्र क‍िया जा रहा है वह कुछ और नहीं बल्कि भारत के सलाल और बगलियार इलाकों में स्थित दोनों डैम में पिछले कई दिनों से भरा हुआ पानी है, जो पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते खतरनाक स्थिति में पहुंच गया थाा। सिंधू जल समझौते को रद्द के बाद से इन दोनों डैम से पानी पाक‍िस्‍तान की ओर भेजना बंद कर दिया गया था। अब एकाएक इन दाेनों डैमों का पानी पाक‍िस्‍तान की ओर खोल दिया गया है। इसे पाकिस्‍तान के कुछ हिस्‍सों में बाढ़ का खतरा तय है। 

पाकिस्‍तान को नहीं दी जानकारी 

बतादें कि पिछले कुछ दिनों से जम्‍मू कश्‍मीर में हुई भारी बारिश के चलते इन डैम में पानी खतरनाक स्‍तर तक पहुंच गया था। इसके बाद भारत ने गुरुवार दोपहर पाकिस्‍तान को बिना जानकारी दिए सलाल और बगल‍ियार के डैम से पानी छोड़ दिया है। बतादें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पर्यटकों को आतंंक‍ियों ने अपना शिकार बनाया था। इसके बाद से भारत से सिंधू जल समझौता रद्द कर पानी को पाक‍िस्‍तान की ओर जाने से रोक दिया था। 
Advertisment
Advertisment