/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/DpVnvfWBaK4xdWwkwv4e.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:भारतीय सेना के पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर को अब दुनिया भर से समर्थन मिलना शुरू हो गया है। रूस, इंग्लैंड और यूएई के बाद अब यूरोपीय यूनियन ने भी इस सैन्य कार्रवाई के प्रति समर्थन जताया है। यूरोपीय यूनियन ने स्पष्ट कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को वे जायज ठहराते हैं और आतंक के गुनहगारों को सजा देने के समर्थन में हैं।
पाक के हवाई हमलों को सुदर्शन चक्र ने रोका
भारतीय सेना ने हाल ही में पाकिस्तान के 9 शहरों में 18 आतंकी ठिकानों पर ड्रोन से सटीक हमला किया था। यह कार्रवाई उन खुफिया जानकारियों के आधार पर की गई, जिनसे पता चला था कि पाकिस्तान की जमीन से भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी। इन हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के लगभग 15 शहरों में पलटवार की कोशिश की, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली विशेष रूप से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम (सुदर्शन चक्र) ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।
भारत के समर्थन में आए प्रमुख देश
- रूस:भारत का दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदार रूस ने इस ऑपरेशन को भारत की सुरक्षा के लिए जरूरी और न्यायोचित बताया। आतंकवाद के खिलाफ भारत के कदमों का पुरजोर समर्थन किया।
- ब्रिटेन (इंग्लैंड): ब्रिटिश सरकार ने कहा कि भारत को अपनी सीमाओं की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने की चेतावनी दी कि उसकी धरती से आतंकी गतिविधियां ना हों।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE): भारत और UAE के बीच पहले से ही सुरक्षा और खुफिया सहयोग मजबूत है। UAE ने आतंक के खिलाफ भारतीय कदमों को सही ठहराया और कहा कि क्षेत्रीय शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम जरूरी हैं। - यूरोपीय यूनियन (EU):भारत आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठा रहा है, वह उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा की जरूरतों के अनुरूप है। हम आतंकवाद के किसी भी रूप की निंदा करते हैं। EU ने साफ किया कि भारत को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत आत्मरक्षा का अधिकार है।
पहलगाम हमले का जवाब है ऑपरेशन सिंदूर
बतादें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने गए लोगों को अपना निशाना बनाया महिलाओं के सामने उनके सुहाग को उजाड़ दिया गया। इस घटना के बाद पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया। पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के 15 शहरों पर नाकाम हवाई हमले किए। जिन्हें भारत के सुदर्शन चक्र ने विफल कर दिया।
अमेरिकी दूतावास ने जारी की चेतावनी
लाहौर और पंजाब में ड्रोन विस्फोटों, ड्रोन गिरने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ की खबरों के बीच, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, लाहौर ने सभी अमेरिकी कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश दिया है। वाणिज्य दूतावास को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि स्थानीय प्रशासन लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे के आसपास कुछ इलाकों को खाली कर सकता है।
Advertisment