/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/0g3ozJ1C3cSpqqbqFtNI.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन के आरोपों के बीच पाकिस्तान ने रविवार को दावा किया कि वह भारत के साथ किए गए संघर्षविराम समझौते का पूरी ईमानदारी से पालन कर रहा है। हालांकि इस बयान से कुछ घंटे पहले ही राजस्थान के बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिलों में पाकिस्तानी ड्रोन हमलों और मोर्टार शेलिंग की घटनाएं रिपोर्ट की गई थीं।
Advertisment
पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय क्या बोला
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम संघर्षविराम की सहज क्रियान्वयन में किसी भी समस्या को संवाद से सुलझाने के पक्ष में हैं। हमारी सेनाएं जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रही हैं।” मंत्रालय ने भारत पर ही संघर्षविराम उल्लंघन का आरोप लगाया और ज़मीनी सैनिकों को संयम बरतने की सलाह दी।
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़ा तनाव
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई शुरू की थी। तब से दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देश तनावपूर्ण सैन्य गतिरोध में फंसे हुए हैं।
भारत ने दी सख्त चेतावनी
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेताया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के लगातार संघर्षविराम उल्लंघनों का हमारी सेना माकूल जवाब दे रही है। सीमा पर तैनात बलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी नई कार्रवाई का तुरंत और कड़ा जवाब दिया जाएगा।”
अमेरिका को धन्यवाद देता नजर आया पाकिस्तान
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीजफायर समझौते का स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो का आभार जताया। शरीफ ने कहा कि अमेरिका ने क्षेत्र में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है।उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जल बंटवारा, कश्मीर और अन्य विवादित मुद्दों को सुलझाने का समय अब आ गया है। शरीफ के इस बयान को भारत में एक “राजनयिक बयानबाजी” करार दिया जा रहा है, क्योंकि जमीनी स्तर पर पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियां पूरी तरह इसके विपरीत नजर आ रही हैं।
india pakistan | breaking news india pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | India Pakistan News | india pakistan latest tension | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Relations
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
india pakistan
Advertisment