Advertisment

Indo-PAK Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने किया पलटवार, कराची पोर्ट पर नौसेना का हमला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसे भारतीय सेनाओं ने विफल कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने कराची बंदरगाह पर मिसाइल दागीं और पाक के सात शहरों पर हमला किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
आईएनएस विक्रांत

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत के सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने पूरी तरह विफल कर दिया। पाकिस्तान ने रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर में स्थित सैन्य और आयुध केंद्रों को निशाना बनाया। जवाब में भारतीय सेनाओं ने चार पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों दो एफ-16 और दो जेएफ-17 को मार गिराया।
Advertisment

नौसेना ने खोला नया मोर्चा, कराची बंदरगाह तबाह

1971 के युद्ध के बाद पहली बार भारतीय नौसेना ने युद्धस्तर पर कार्रवाई की। आईएनएस विक्रांत और कोलकाता श्रेणी के विध्वंस पोतों से कराची बंदरगाह पर मिसाइल हमले किए गए, जिससे वहां भारी तबाही मची। नौसेना के इस सटीक और तीव्र जवाब से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है।
आईएनएस विक्रांत
Photograph: (Google)
Advertisment

भारत ने सात पाकिस्तानी शहरों पर बोला एकसाथ हमला

भारतीय वायुसेना ने लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट और पेशावर समेत पाकिस्तान के सात प्रमुख शहरों को निशाना बनाया। लाहौर में पाकिस्तान की एयरबोर्न चेतावनी प्रणाली (AWACS) को नष्ट कर दिया गया, जिससे वायुसेना को क्षेत्रीय नियंत्रण में बड़ी बढ़त मिली है।

भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की सफलता

Advertisment
पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन हमलों को नाकाम करने के लिए भारत ने एस-400 और स्वदेशी आकाश वायु रक्षा प्रणालियों को सक्रिय किया। सूत्रों के अनुसार, इन प्रणालियों ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलें और 30 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। जम्मू यूनिवर्सिटी, सांबा सेक्टर और पठानकोट में ड्रोन गिराए गए जबकि जैसलमेर में भी कई मिसाइलों को रोका गया।
आईएनएस विक्रांत
Photograph: (Google)

देश के कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट

Advertisment
हमलों के बाद सुरक्षा कारणों से जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जैसलमेर और भुज सहित कई रणनीतिक शहरों में ब्लैकआउट घोषित किया गया है। नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षाबलों का सहयोग करने की अपील की गई है।
India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions | india pakistan war
India Pakistan Relations India Pakistan Tension india pakistan latest tension India Pakistan conflict India Pakistan Tensions India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan war
Advertisment
Advertisment