Advertisment

Operation Sindoor: जानिए IAF की वो 4 एयरस्ट्राइक, जिनके बाद घुटनों पर आया पाकिस्तान

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब मिला। चार एयरस्ट्राइक से नॉर्दर्न एयर कमांड, जैकोबाबाद और भोलारी बेस तबाह हो गए। पाकिस्तान घुटनों पर आया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Operation Sindoor

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" चलाया, जिसमें पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसकी सैन्य संरचनाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया।

Advertisment

पहली स्ट्राइक: नॉर्दर्न एयर कमांड का खात्मा

ऑपरेशनसिंदूर की शुरुआत में भारतीय राफेल विमानों ने SCALP मिसाइल और सुखोई-30MKI ने ब्रह्मोस मिसाइल से इस्लामाबाद के पास स्थित चकलाला एयरबेस (Noor Khan Airbase) पर अचूक हमला किया। यह एयरबेस पाकिस्तान की नॉर्दर्न एयर कमांड का केंद्र था, जो पहली ही स्ट्राइक में ध्वस्त हो गया।

दूसरी व तीसरी स्ट्राइक: पाकिस्तानी तैयारी की धज्जियां

Advertisment

इसके बाद की दो स्ट्राइकों में पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम, ग्राउंड असैट्स और एयरक्राफ्ट को सटीक निशाना बनाया गया। भारतीय मिसाइलों की जबरदस्त मारक क्षमता के आगे पाकिस्तानी पलटवार की हर कोशिश नाकाम हो गई।

चौथी स्ट्राइक: जैकोबाबाद और भोलारी बेस जर्जर

ऑपरेशन सिंदूर की अंतिम स्ट्राइक में जैकोबाबाद और भोलारी एयरबेस को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया। ये दोनों बेस पाकिस्तान के जवाबी हमले की उम्मीद थे, लेकिन भारत की रणनीति ने उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने 315 किमी दूर उड़ रहे पाकिस्तान के SAAB-2000 AEW&C सिस्टम को निशाना बनाकर मार गिराया, जिससे दुश्मन की निगरानी क्षमताएं भी खत्म हो गईं।

Advertisment

अमेरिका से युद्धविराम की अपील

भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान ने "ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस" की शुरुआत की थी, लेकिन यह अभियान महज आठ घंटे में ही दम तोड़ गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पाकिस्तान को अमेरिका से हस्तक्षेप और युद्धविराम की अपील करनी पड़ी।

india pakistan | ceasefire India Pakistan | india pakistan ceasefire | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan latest updates | India Pakistan News | india pakistan news update

india pakistan latest tension India Pakistan conflict India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan news update india pakistan india pakistan ceasefire ceasefire India Pakistan India Pakistan latest updates
Advertisment
Advertisment