Advertisment

Operation Sindoor के नायकों को सलाम: रेलवे टिकट पर PM Modi की तस्वीर, सैनिकों के सम्मान में खास पहल

रेलवे टिकटों पर ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम करती पीएम मोदी की तस्वीर ने सम्मान और राजनीति दोनों को जन्म दिया है। जानें रेलवे और कांग्रेस की प्रतिक्रिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Salute to the heroes of Operation Sindoor:

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रेलवे टिकटों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरों को सलाम करती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर अब चर्चा का विषय बन गई है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि यह पहल भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने के लिए की गई है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि “प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम कर रहे हैं और रेलवे इसके जरिए उनकी बहादुरी का जश्न मना रहा है।” 

तिरंगे से सजाए गए रेलवे स्टेशन

उन्होंने यह भी बताया कि देश भर के रेलवे स्टेशनों को तिरंगे से सजाया गया है और स्कूली बच्चों के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। नई दिल्ली समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर विशेष रूप से सैन्यकर्मियों के लिए बेंच आरक्षित की गई हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा, “हमने इन बेंचों पर ‘सैनिक सम्मान’ लिखा है और प्रतीक्षालय में भी खास सीटें बलों को समर्पित की गई हैं।”

कांग्रेस बोली- देश भक्ति की जगह सौदेबाजी

इस कदम को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ऑपरेशन सिंदूर का उपयोग प्रचार के रूप में कर रही है और सेना के पराक्रम को "विज्ञापन उत्पाद" की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है। पार्टी ने आरोप लगाया कि “देशभक्ति की जगह यह सौदेबाज़ी है।” वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सेना के शौर्य का अपमान कर रही है। रेलवे ने भी यह साफ किया है कि टिकट पर लगाई गई तस्वीर एक प्रेरणात्मक संदेश है, न कि कोई राजनीतिक प्रचार।

Advertisment
Advertisment