Advertisment

दुनिया में जाकर Pakistan को बेनकाब करेगी भारत के सांसदों की फौज

रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में 40 सांसदों की एक टीम बनाई गई है। ये सांसद अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों और जिस तरह से आतंकियों ने पाकिस्तान में अपने अड्डे बनाए हैं, उसे वैश्विक स्तर पर उजागर करेंगे।

author-image
Jyoti Yadav
Indian MPs' army will expose Pakistan by going to the world
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | पाकिस्तान के चेहरे से आतंकवाद का नकाब हटाने के लिए भारत सरकार ने 40 सांसदों की फौज तैयारी की है। जिसका नेतृत्व सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के 7 नेता करेंगे। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के लिए 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है। यही 7 डेलिगेशन की टीम ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत और बारीकी समझाने के लिए साझेदार देशों में जाएगी।

Advertisment

इनमें भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा के साथ ही कांग्रेस के शशि थरूर भी शामिल हैं। इसके अलावा संजय कुमार झा (JDU) कनिमोझी करुणानिधि (DMK) सुप्रिया सुले (NCP) श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना)का नाम शामिल है। 

वैश्विक स्तर पर पाक होगा बेनकाब 

जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में 40 सांसदों की एक टीम बनाई गई है। ये सांसद अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों और जिस तरह से आतंकियों ने पाकिस्तान में अपने अड्डे बनाए हैं, उसे वैश्विक स्तर पर उजागर करेंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे।

Advertisment

दुनिया को पता चलेगा ऑपरेशन सिंदूर के पीछे का उद्देश्य 

बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 6-7 मई की दरमियानी रात को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया था। दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 10 मई को चर्चा हुई थी, जिसमें शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। अब भारत दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के पीछे का उद्देश्य और जरूरत समझाना चाहती है, यही कारण है कि प्रमुख साझेदारों के बीच डेलिगेशन भेजा जा रहा है।

 pakistan | bjp ravi shankar prasad | shashi tharoor | shashi tharoor newS

pakistan bjp ravi shankar prasad shashi tharoor shashi tharoor news
Advertisment
Advertisment