/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/u3VsMtPCB1WxPpwuFCT1.jpg)
साभार: DOWN
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है। भारत किसी भी तरह के एक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय सेना को पीएम मोदी ने खुली छूट दे दी है। भारत की सैन्य कार्रवाई के डर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और गीदड़ भभकियां दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने LOC के पास एक भारतीय क्वाडकॉप्टर ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। LoC tension | India Pakistan conflict | India Pakistan Nuclear War
भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' के हवाले से छापा गया है, "पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आज़ाद जम्मू और कश्मीर (AJK) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक भारतीय क्वाडकॉप्टर ड्रोन को मार गिराया।" डॉन अखबार ने दावा किया है सरकारी मीडिया ने भारतीय ड्रोन को मार गिराने की जानकारी दी है।
"भारत निगरानी की कोशिश कर रहा था"- Down
डॉन अखबार ने दावा करते हुए लिखा है, "सुरक्षा सूत्रों ने स्थान का विवरण देते हुए कहा कि दुश्मन ने एजेके के भीमबर जिले के मनावर सेक्टर में क्वाडकॉप्टर का उपयोग करके निगरानी करने का प्रयास किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने समय पर कार्रवाई करके दुश्मन (भारत) के प्रयास को विफल कर दिया। पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों ने इस घटना को पाकिस्तानी सेना की सतर्कता, पेशेवर कौशल और रक्षात्मक तैयारियों का स्पष्ट प्रमाण बताया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना भारत की किसी भी आक्रामकता का तत्काल और प्रभावी जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहती है।" साथ ही कहा गया है कि पाकिस्तान "हर मोर्चे पर भारत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों के साथ एकजुट है।"
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आरोप पाकिस्तान के ऊपर है। दूसरी तरफ पाकिस्तान खुद को बेगुनाह बता रहा है और आतंकी साजिश के आरोपों को नकार रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी की जा रही है। पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। अब देखना होगा कि अहम बैठकों में क्या फैसला लिया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)