/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/indigo-flight-2025-07-08-14-33-44.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |इंफाल जा रही इंडिगोकी एक उड़ान को गुरुवार, 17 जुलाई को मामूली तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। बता दें, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंफाल के लिए रवाना हुई उड़ान 6E 5118 में यात्रा के दौरान ही तकनीकी खराबी आ गई। एहतियात के तौर पर, पायलटों ने विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतार दिया।
विमान की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा, "अनिवार्य प्रक्रियाओं के अनुसार, विमान की आवश्यक जांच की गई और उसके तुरंत बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।" प्रवक्ता ने आगे कहा, "हमारे ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हमेशा की तरह, ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।" किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और देरी के दौरान यात्रियों को सहायता प्रदान की गई। एयरलाइन ने तकनीकी समस्या की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है।
एक दिन पहले भी हुई इसी तरह की घटना
इससे पहले, दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक उड़ान को बुधवार, 16 जुलाई को तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था। उड़ान संख्या 6E 6271 को गोवा के मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन एहतियात के तौर पर इसका मार्ग बदलकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कर दिया गया।
इंडिगो के प्रवक्ता के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विमान मुंबई में सुरक्षित उतर गया और वर्तमान में आवश्यक जांच और रखरखाव के दौर से गुजर रहा है। प्रवक्ता ने कहा, "यात्रा पूरी करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है, जो ग्राहकों को लेकर शीघ्र ही रवाना हुआ। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। एयरलाइन प्रभावित ग्राहकों की यात्रा योजनाओं में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करने के लिए समन्वय कर रही है।
indigo airlines