Advertisment

Crisis in Israel: नेतन्याहू सरकार को बड़ा झटका, शास पार्टी ने छोड़ा साथ

इजरायल में राजनीतिक संकट गहराया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को बड़ा झटका, शास पार्टी ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया। जानें वजह और आगे क्या होगा।

author-image
Dhiraj Dhillon
B Netanyahu

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई ‌दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Ierael News: ईरान, सीरिया और फिलिस्तीन जैसे इस्लामिक देशों के साथ युद्ध लड़ रही इजरायल सरकार को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सहयोगी अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स शास पार्टी ने कैबिनेट से इस्तीफा देने का ऐलान किया। शास पार्टी का कहना है कि धार्मिक छात्रों को सैन्य सेवा से छूट देने पर सरकार के भीतर बढ़ते मतभेद के कारण यह कदम उठाया गया। पार्टी ने बयान में कहा, “अब हम सरकार में बने नहीं रह सकते और उसका हिस्सा नहीं हो सकते।”

Advertisment

सरकार अल्पमत में आने के कगार पर

शास पार्टी के बाहर होने के बाद नेतन्याहू के गठबंधन के पास अब 120 सदस्यीय क्नेस्सेट में सिर्फ 50 सीटें रह गई हैं। इससे पहले यूनाइटेड टोरा ज्यूडइज़म (UTJ) पार्टी ने भी इसी मुद्दे पर इस्तीफा दिया था। धार्मिक छात्रों की सैन्य सेवा से छूट लंबे समय से विवादित रही है। लेकिन हमास के साथ 21 महीने से जारी युद्ध ने इस मुद्दे को और संवेदनशील बना दिया है। इजरायल में कई लोगों का मानना है कि देश की रक्षा का भार सभी को समान रूप से उठाना चाहिए।

शास पार्टी की भूमिका और आगे का संकट

Advertisment

शास पार्टी दशकों से इजरायली राजनीति में किंगमेकर की भूमिका निभाती रही है। हालांकि पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह सरकार को तुरंत गिराने का प्रयास नहीं करेगी और कुछ मामलों में समर्थन जारी रख सकती है। 27 जुलाई से क्नेस्सेट तीन महीने के अवकाश पर जा रही है। इस दौरान नेतन्याहू के पास समय है कि वह बागी दलों को मनाकर सरकार में वापसी कराएं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सरकार को अल्पमत में काम करना पड़ेगा और विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार गिरा सकता है। इससे इजरायल में समयपूर्व चुनाव होने की संभावना भी बढ़ गई है।

Iran Israel conflict 2025 | iran vs israel 

Israel Iran Israel conflict 2025 iran vs israel
Advertisment
Advertisment