/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/indigo-flight-2025-07-08-14-33-44.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द और देरी से संचालित करने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ा रुख अपनाया है। डीजीसीए ने एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर मामले में जबाव मांगा है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कई जगह अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।
बुधवार को 100 से अधिक उड़ानें हुईं रद्द
बुधवार को अकेले इंडिगो की 100 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं, जबकि तमाम उड़ाने देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु में 42, दिल्ली में 38, मुंबई में 33 और हैदराबाद में 19 उड़ानें रद्द की गईं। बता दें कि इंडिगो रोजाना करीब 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करती है, इसलिए इतने बड़े स्तर पर उड़ान बाधित होना चिंताजनक माना जा रहा है।
इंडिगो से विस्तृत रिपोर्ट तलब की
DGCA ने इंडिगो से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें उड़ान रद्द होने के कारणों और स्थिति सुधारने की योजना शामिल हो। DGCA ने कहा कि वह पूरे मामले की जांच कर रहा है। इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि पिछले दो दिनों में तकनीकी खामियां, मौसम में बदलाव, एयर ट्रैफिक में भीड़, सर्दियों के शेड्यूल में परिवर्तन और नई फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) व्यवस्था के कारण नेटवर्क पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।
पायलट संघ ने भी उठाए सवाल
उधर, पायलट संघ ALPA India ने DGCA से अपील की है कि स्लाट और शेड्यूल निर्धारण करते समय एयरलाइंस के पास उपलब्ध पायलटों की वास्तविक संख्या और थकान प्रबंधन प्रणाली (FRMS) को गंभीरता से ध्यान में रखा जाए। ALPA का कहना है कि नई FDTL नियमावली जनवरी 2024 में लागू हुई थी, लेकिन कई एयरलाइंस ने पर्याप्त तैयारी नहीं की। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि उड़ानों को रद्द करने का सिलसिला नियामक दबाव बनाने की रणनीति भी हो सकता है।
indigo airlines | IndiGo international flights | flights delay
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)