Advertisment

IndiGo Controversy: अधिकारियों ने ट्रेनी पायलट को कहा- जाओ जूते सिलो, फिर क्या हुआ?

इंडिगो के ट्रेनी पायलट ने तीन सीनियर अधिकारियों पर जातिवादी टिप्पणी करने और पेशेवर उत्पीड़न का आरोप लगाया। एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज, जानिए पूरा मामला। कहा था- जाओ जूते सिलो, तुम्हारी वही काम है।

author-image
Dhiraj Dhillon
IndiGoairline

IndiGoairline Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। indigo airlines News: देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो एक बार फिर विवादों में आ गई है। एक ट्रेनी पायलट ने कंपनी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर जातिगत टिप्पणी और पेशेवर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें अपमानित करते हुए कहा, "तुम विमान उड़ाने लायक नहीं हो, जाकर चप्पलें सिलवाओ।" यह मामला 28 अप्रैल को इंडिगो के गुरुग्राम हेडक्वार्टर में हुई एक बैठक का है। शिकायत के अनुसार, उस बैठक में करीब 30 मिनट तक ट्रेनी पायलट से अपमानजनक भाषा में बात की गई और इस्तीफे के लिए दबाव डाला गया।

इन अधिकारियों पर लगा आरोप

Controversy: ट्रेनी पायलट की शिकायत के आधार पर इंडिगो एयरलाइन के तीन अधिकारियों मनीष साहनी, तपस डे और कैप्टन राहुल पाटिल के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शुरुआत में यह मामला बेंगलुरु में दर्ज हुआ था, जहां Zero FIR के रूप में पुलिस ने मामला स्वीकार किया और फिर इसे गुरुग्राम ट्रांसफर कर दिया गया।

इंडिगो प्रबंधन पर भी सवाल

Advertisment

ट्रेनी पायलट का कहना है कि उसने इस मामले को इंडिगो के उच्च अधिकारियों और एथिक्स पैनल तक पहुंचाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनके वेतन में बिना कारण कटौती, बार-बार रिट्रेनिंग, और अनुचित चेतावनी पत्र जारी किए गए। आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जब कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की, तब जाकर उन्हें पुलिस के पास जाकर आधिकारिक शिकायत दर्ज करानी पड़ी। इंडिगो की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Controversy indigo airlines
Advertisment
Advertisment