/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/vZEc3AyGxQplpQv8yEg2.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
इंदौर, वाईबीएन डेस्क:राजा मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे मामले के चौंकाने वाले पहलू सामने आ रहे हैं। 9 जून को आरोपी सोनम की गाजीपुर से गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड की परतें धीरे-धीरे खुलनी शुरू हुईं। पुलिस पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, उन्होंने पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश शादी से पहले ही रच ली थी। शादी के कुछ ही दिन बाद वह मायके आई और वहीं से राजा को ठिकाने लगाने की पूरी योजना तैयार की गई।
अगर किलर न मारते, तो सोनम खुद देती अंजाम
पलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनम ने हत्या को अंजाम देने के लिए एक 'प्लान बी' भी तैयार कर रखा था। यदि किलर किसी कारणवश राजा को मारने में नाकाम रहते तो सोनम खुद ही उसे मार देती। प्लान बी के अनुसार सोनम राजा को फोटो खिंचवाने के बहाने किसी ऊंची पहाड़ी पर ले जाती और वहां से उसे धक्का देकर नीचे गिरा देती। इस प्लान को अंजाम देने के लिए उसने पहले से ही लोकेशन तलाश रखी थी।
कामाख्या देवी दर्शन बना बहाना
Advertisment
सूत्रों का दावा है कि सोनम ने राजा को कामाख्या देवी के दर्शन के बहाने खुद से दूर रखा, ताकि हत्या की योजना को बिना किसी रुकावट के अंजाम दिया जा सके। जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम ने यह पूरा मर्डर प्लान अपने मायके में रहते हुए तैयार किया था। इतना ही नहीं उसने अपने साथियों को भी प्लान बी की जानकारी दी थी।
आज कोर्ट में पेश होंगे आरोपी
इस सनसनीखेज मर्डर केस में शामिल चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इनके खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि कोर्ट में पेशी के बाद आगे की जांच और भी तेज हो सकेगी। यह केस अब केवल एक हत्या का नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का मामला बन चुका है, जिसमें एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारने के लिए दो-दो योजनाएं बना रखी थीं।
Advertisment
हनीमून नहीं, था मौत का सफर
सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को मेघालय बुलाया, लेकिन असल मंशा थी उसकी हत्या। वहां पहुंचने के बाद सोनम और उसके तीन साथियों ने मिलकर राजा की हत्या कर दी। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। meghalaya murder case | sonam | raja raghuvanshi and sonam | sonam raghuvanshi news not present in content
Advertisment