Advertisment

Honeymoon Murder Case: सोनम रघुंवशी बोली- दोषी नहीं, पीड़ित हूं, जानिए घटना के तमाम पहलू

पुलिस ने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम को मुख्य आरोपी बताया। सोनम रघुवंशी बोली- पीड़ित हूं। जानिए अब तक की जांच से जुड़ी ये अहम बातें।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Sonam Case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजीपुर/मेघालय, वाईबीएन डेस्क। मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस में सोमवार को उस समय बड़ा खुलासा हुआ जब लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली। सोनम और उनके पति राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला था। अब इस मामले में सोनम को पति की हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी बताया गया है। पुलिस के मुताबिक यह कोई साधारण हत्या का मामला नहीं, बल्कि प्यार, साजिश और धोखे का कॉकटेल है। मामले में अब तक सोनम समेत पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, आने वाले समय में इस मामले में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।

सोनम बोली- आरोपी नहीं पीड़ित हूं

सोनम रघुवंशी के अचानक गाजीपुर में मिलने से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इंदौर की रहने वाली सोनम को इंदौर जाना चाहिए था, लेकिन वह यूपी में गाजीपुर कैसे पहुंच गई। इस सवाल के जवाब में सोनम ने खुद को पीड़ित बताते हुए कहा है कि वह आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित है। उसने खुद को लूट और अपहरण की शिकार बताया। दूसरी ओर गाजीपुर पुलिस ने बताया मेघालय पुलिस ने सोनम को पति की हत्या की साजिश में मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है। दावा है कि उसने सुपारी किलर हायर किए थे। 

सोनम समेत कुल पांच गिरफ्तार

Advertisment
सोनम समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस सोनम को शिलॉन्ग लेकर जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 19 वर्षीय आकाश राजपूत (ललितपुर), 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान, 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाहा और आनंद पटेल (सभी इंदौर से) गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक राज कुशवाहा, जो सोनम का कथित प्रेमी है, हत्या के वक्त मेघालय में नहीं था लेकिन पूरे ऑपरेशन को बाहर से निर्देशित कर रहा था।

“दिन- रात लगी थी मेघालय सरकार”

मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टन टिनसोंग ने कहा कि सीएम कॉनराड संगमा और पूरी सरकार इस केस की सच्चाई सामने लाने के लिए रात-दिन लगी रही। मेघायल केपर्यटन मंत्री पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने इसे "लव ट्रायंगल" बताया और कहा कि सोनम ने पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी थी।स्थानीय गाइड अल्बर्ट ने कपल को तीन अजनबियों के साथ 23 मई को देखा था। बता दें किसोनम और राजा ने 11 मई को शादी की थी और 20 मई को हनीमून पर निकले थे। 2 जून कोराजा के शव के पास से खून से सनी तलवार और एक रेनकोट मिला है, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।
raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi sonam raghuvanshi | sonam raghuvanshi | sonam raghuvanshi news | Indore Couple 
Indore Couple sonam raghuvanshi raja raghuvanshi sonam raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam sonam raghuvanshi news
Advertisment
Advertisment