Advertisment

इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम से कांप उठेगा दुश्‍मन का दिल, जानिए क्‍या है इसकी खासियत?

DRDO ने 23 अगस्त 2025 को उड़ीसा के तट से इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का सफल परीक्षण किया। यह मल्टी-लेयर्ड सिस्टम से लैस है, जो हवाई खतरों जैसे मिसाइल और ड्रोन को नष्ट करने में सक्षम है।

author-image
Suraj Kumar
DRDO
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)  ने 23 अगस्त 2025 को उड़ीसा के तट से इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण भारतीय सेना के लिए एक अहम उपलब्धि साबित हुआ है। IADWS एक मल्टी-लेयर्ड एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसमें स्वदेशी क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल (QRSAM), एडवांस्ड वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) और एक हाई-पावर लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) शामिल हैं। इस सिस्टम का उद्देश्य विभिन्न हवाई खतरों से देश की रक्षा करना है और यह कई तरह के मिसाइलों और ड्रोन जैसे आधुनिक खतरों को नष्ट करने में सक्षम है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और भारत की आत्मनिर्भर रक्षा तकनीकों को एक नई दिशा दी है।

सुरक्षा होगी और मजबूत 

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस प्रणाली के सभी हिस्से ठीक से काम कर रहे हैं, और अब इसे और प्रभावी बनाने के लिए और परीक्षण किए जाएंगे। IADWS की सफलता से भारत की सुरक्षा मजबूत होगी और देश को हवाई हमलों से बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर डीआरडीओ को बधाई

केंद्रीय मंत्री राजनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर कर नए एयर डिफेंस सिस्‍टम की जानकारी साझा की। 

Advertisment

 DRDO achievement

DRDO achievement DRDO
Advertisment
Advertisment