Advertisment

EPFO Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि जमा रकम पर ब्याज दर बरकरार, 8.25 प्रतिशत मिलता रहेगा लाभ

कर्मचारी भविष्य निधि में जमा रकम पर मिल रहे ब्याज दर में फिलहाल सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार ने 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया है। 

author-image
YBN News
एडिट
Alt Text

file Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क ।

कर्मचारी भविष्य निधि में जमा रकम पर मिल रहे ब्याज दर में फिलहाल सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार ने 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया है। 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने की थी बात

बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ ने मार्च 2022 में अपने सात करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को 4 दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ला दिया था, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर थी।

ईपीएफओ ने फरवरी 2024 में ईपीएफ पर ब्याज दर को वित्त वर्ष 2022-23 में 8.15 प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत कर दिया था। ईपीएफओ ने मार्च 2022 में अपने सात करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को 4 दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ला दिया था, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था। 

2020-21 के लिए 8.10 प्रतिशत थी EPF की ब्याज दर

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर थी। ये 1977-78 के बाद से सबसे कम है, जब ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत थी। एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है।’’ 

सरकारी मंजूरी के बाद खाते में आएंगे ब्याज के पैसे

Advertisment

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर का फैसला सीबीटी ने मार्च 2021 में किया था। सीबीटी के फैसले के बाद 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। सरकार के मंजूरी के बाद, 2024-25 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के सात करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के खातों में जमा की जाएगी। ईपीएफओ वित्त मंत्रालय के माध्यम से सरकार द्वारा मंजूरी के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने जोड़े 16.05 लाख नए सदस्य

बताते चलें कि ईपीएफओ ने दिसंबर 2024 में शुद्ध रूप से 16.05 लाख नए सदस्यों को जोड़ा है। ये नवंबर, 2024 के मुकाबले 9.69 प्रतिशत ज्यादा है। नियमित वेतन पर रखे जाने वाले कर्मचारियों के बारे में ईपीएफओ के आंकड़ों से ये जानकारी मिली थी। शुद्ध रूप से ईपीएफओ से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी का मतलब है कि संगठित क्षेत्र में नौकरियां बढ़ी हैं। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि दिसंबर, 2023 के मुकाबले नियमित वेतन पर रखे गए (पेरोल) लोगों की संख्या 2.74 प्रतिशत ज्यादा है।

Advertisment
Advertisment