Advertisment

Pakistan में आंतर‍िक संकट शुरू, ईंंधन की कमी, बंद हुए पेट्रोल पंप

"ऑपरेशन सिंदूर" के जवाब में पाकिस्तान जहां सैन्य स्तर पर जवाब देने की कोशिश कर रहा है, वहीं उसके अंदर आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश में ईंधन की कमी देखी जा रही है, जिससे लाहौर, गुजरांवाला, फैसलाबाद समेत कई बड़े शहरों में पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं।

author-image
Ranjana Sharma
_Pak Defence Minister Khawaja Asif  (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:ऑपरेशन सिंंदूर के बाद भारत पर हमला करने वाला पाकिस्‍तान अब आंतर‍िक आर्थ‍िक संकटों से जूझ रहा है। भारत से तनातनी के बीच पाक का ईधन खत्‍म हो गया है। लोगों को आम जीवन जीने में भी मुश्‍क‍िलों का सामना करना पड़ रहा है। ईंधन की कमी के कारण पाकिस्तान में दो दिन के लिए पेट्रोल पंप बंद हो गए गए हैं। ऐसे में पाकिस्‍तान के पेट्रोल पंपों पर लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। 

 पेट्रोल पंपों की स्थिति

लाहौर में कुल 450 पेट्रोल पंपों में से लगभग 70 पंपों पर पेट्रोल की आपूर्ति नहीं हो रही है। शाहदरा, वाघा, लिटन रोड और जैन मंदार जैसे क्षेत्रों में पंप पूरी तरह से सूख चुके हैं। गुजरांवाला में लगभग 70 प्रतिशत पंपों पर पेट्रोल की आपूर्ति नहीं हो रही है। फैसलाबाद, ओकारा, साहीवाल और अन्य जिलों में भी कई पंपों पर पेट्रोल की भारी कमी है।

आपूर्ति संकट के कारण

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (OMCs) से आपूर्ति में कमी के कारण यह संकट उत्पन्न हुआ है। पाकिस्तान की तेल कंपनियां गंभीर आर्थिक संकट और मुद्रा के अवमूल्यन के कारण 'ढहने' की कगार पर हैं। रुपये के गिरते मूल्य से आयातित वस्तुओं की लागत बढ़ रही है, जिससे तेल कंपनियों के लिए आयात करना मुश्किल हो गया है।पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने दावा किया है कि देश में पेट्रोल की कोई कमी नहीं है और अगले 20 दिनों तक पेट्रोल की आपूर्ति सुनिश्चित है। हालांकि, पेट्रोल पंपों की स्थिति इसके विपरीत है, जिससे सरकार की दावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं

आगे की स्थिति

यदि आपूर्ति में सुधार नहीं होता है, तो यह संकट पाकिस्तान के आर्थिक और सामाजिक ताने-बाने को और अधिक प्रभावित कर सकता है। पेट्रोल की कमी से सार्वजनिक परिवहन, आपातकालीन सेवाएं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहे हैं।
India Pakistan Tension Operation Sindoor
Advertisment
Advertisment