Advertisment

Jaipur में दर्दनाक हादसा: नशे में धुत डंपर चालक ने मचाई तबाही, 19 की मौत, कई घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बेकाबू डंपर ने 300 मीटर तक तबाही मचाते हुए 19 लोगों की जान ले ली और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

author-image
Ranjana Sharma
india (12)

जयपुर, वाईबीएन डेस्‍कराजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर ऐसा भयावह हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को दहला दिया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर एक बेकाबू डंपरने मौत का तांडव मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक शराब के नशे में था और सामने जो भी आया, उसे बेरहमी से कुचलता चला गया। इस दर्दनाक हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

300 मीटर तक मौत की रफ्तार

करीब 300 मीटर तक डंपर अनियंत्रित होकर दौड़ता रहा। पहले उसने एक कार को टक्कर मारी, फिर पांच और गाड़ियों को रौंद डाला। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे, लेकिन भारी वाहन अपनी रफ्तार में सब कुछ कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। कुछ ही सेकंड में सड़क लहूलुहान हो गई, टूटी गाड़ियां और घायल लोगों की चीखें माहौल को दहला रही थीं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, डंपर के सामने जो आया, वो बच नहीं सका। ड्राइवर बार-बार हॉर्न बजा रहा था, लेकिन न तो रुका और न ही किसी को बख्शा। कई लोगों ने कहा कि चालक पूरी तरह नशे में था और वाहन पर उसका नियंत्रण नहीं था।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, परिजनों में मातम

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। कई लोग सड़क पर बेहोश पड़े थे, जिन्हें एंबुलेंस और पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। किसी का बेटा नहीं रहा, किसी का पिता या भाई हमेशा के लिए छिन गया। जयपुर के कई अस्पतालों में घायल अब भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने डंपर मालिक और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कुछ जगहों पर धरना और नारेबाजी भी की गई।

‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ पर सवाल

यह हादसा फिर साबित करता है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि जानलेवा अपराध है। हर साल ऐसे सैकड़ों हादसे होते हैं, लेकिन सख्ती की कमी के कारण लोग नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर समय रहते कड़ी कार्रवाई और निगरानी होती, तो शायद 19 परिवार आज तबाह न होते। जयपुर में अब मातम का माहौल है। हर मोहल्ले से करुणा की आवाज़ें उठ रही हैं।
परिजन अस्पतालों के बाहर अपने प्रियजनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
jaipur crime news
Advertisment
Advertisment