Advertisment

खेल-खेल में बच्चों की धक्का-मुक्की बनी खूनी संघर्ष, देवरानी की चाकू मारकर हत्या, जेठानी गिरफ्तार

शाहजहांपुर के बंडा में बच्चों के बीच खेल-खेल में हुई धक्का-मुक्की ने दो परिवारों में खून-खराबा करा दिया। विवाद के दौरान जेठानी ने देवरानी पर डंडा और चाकू से हमला कर दिया। घायल की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Ambrish Nayak
crime

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताबंडा थाना क्षेत्र में बच्चों के खेल-खेल में हुई मामूली धक्का-मुक्की ने ऐसा रूप ले लिया कि पूरा परिवार खून-खराबे की भेंट चढ़ गया। देवरानी-भाभी के बीच कहासुनी मारपीट तक पहुंची और आखिरकार चाकू से हमला कर एक महिला की जान ले ली गई।

बच्चों की बहस बनी मौत का कारण

बाबा चरनदास कॉलोनी निवासी अनिल मजदूरी कर परिवार पालते हैं। उनके घर के दूसरे हिस्से में बड़े चचेरे भाई मुकेश का परिवार रहता है। सोमवार की रात अनिल की तीन वर्षीय बेटी छोटी और मुकेश के आठ वर्षीय बेटे भूरे में खेल के दौरान विवाद हो गया। दोनों बच्चों की धक्का-मुक्की ने महिलाओं को आमने-सामने ला खड़ा किया।

भाभी ने डंडे से किया हमला

बताया गया कि इस दौरान अनिल की पत्नी सुनीता ने भूरे को डांट दिया, जिससे नाराज होकर नन्ही देवी ने देवरानी पर भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ते ही नन्ही ने डंडा उठाकर सुनीता पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए।

चाकू से हमला, मौत

शोर सुनकर मुकेश भी कमरे से बाहर आया और चाकू लेकर धमकाने लगा। इसी दौरान हाथापाई में नन्ही देवी ने चाकू छीनकर सुनीता के कंधे पर मार दिया। गंभीर रूप से घायल सुनीता को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Advertisment

मृतका के पिता रामरतन ने बताया कि दो माह पहले तक दोनों परिवार एक साथ खाना बनाते थे, लेकिन हाल ही में रसोई अलग हो गई थी। उनका कहना है कि सुनीता और नन्ही में पहले गहरा प्रेम था, पर धीरे-धीरे रिश्ते बिगड़ते गए।

पुलिस कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि मृतका के पति अनिल की तहरीर पर नन्ही देवी, उसके पति मुकेश और भाई रवि के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नन्ही देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में 50 हजार के असली नोट देकर लाए एक लाख के नकली नोट, एक गिरफ्तार...गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस

Crime News: तेज रफ्तार डंपर ने पिता-पुत्री को रौंदा, मौके पर मौत

Advertisment

गर्रा-खन्नौत नदी का घटा जलस्तर, रामगंगा अब भी खतरे के ऊपर, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई ओपीडी

Advertisment
Advertisment