Advertisment

Jammu Kashmir encounter: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, नौ दिनों में तीसरी बार हुई भिड़ंत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है कि अभी भी इलाके में तीन आतंकी और छिपे हुए हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
File photo

कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू, वाईबीएन नेटवर्क।

Jammu Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सोमवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है कि अभी भी इलाके में  तीन आतंकी और छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने सोमवार देर रात संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट पर कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, इसी दौरान आतंकियों के साथ एक बार फिर मुठभेड़  हो गई।

पिछले नौ दिनों में इस इलाके में यह तीसरी मुठभेड़ है। मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए फिर से सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। सुरक्षा बलों ठान लिया है कि आतंकियों का सफाया करके ही दम लेंगे। भारतीय सेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इस अभियान की जानकारी दी है। डीआईजी रियासी शिवकुमार शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ जारी है, आतंकियों के रहने तक मुठभेड़ जारी रहेगी।

तीन आतंकी घेरे में होने की आशंका

सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। ये आतंकी सुफैन इलाके में अपने दो साथियों के मारे जाने के बाद भाग निकले थे और बीते दिन रुई क्षेत्र में देखे गए थे। पंजतीर्थी इलाका, रुई क्षेत्र के आगे स्थित है, जिसे पाकिस्तानी घुसपैठियों के बिलावर तक पहुंचने के पारंपरिक रास्ते के रूप में जाना जाता है। इससे पहले, पिछले गुरुवार को कठुआ के जुथाना गांव में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। हालांकि, इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के तीन जवान शहीद हो गए थे।

23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भी हुआ था एनकाउंटर

23 मार्च को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नर्सरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, लेकिन आतंकी वहां से भागने में सफल रहे। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने छह लोगों को हिरासत में लिया था, जो फरार आतंकियों को पनाह देने, भोजन उपलब्ध कराने और रास्तों की जानकारी देने में शामिल थे। हिरासत में लिए गए सभी लोग मोहम्मद लतीफ के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत जेल में बंद है। लतीफ को पिछले साल मल्हार में सेना के एक ट्रक पर हुए आतंकी हमले में सहयोग देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस हमले में छह जवान शहीद हुए थे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment