/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/landslide-on-vaishno-devi-yatra-route-2025-08-27-10-07-24.jpg)
जम्मू, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भीषण बारिश ने तबाही मचा दी है। बुधवार को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़े भूस्खलन में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं। कई जगहों पर मलबा जमा होने और पत्थर गिरने से जम्मू-कटरा राजमार्ग बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण रेलवे सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है, जिनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं।
NDRF और वायुसेना की बड़ी तैनाती
राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए हिंदन एयरबेस से C-130 और IL-76 विमान जल्द ही जम्मू के लिए रवाना हो रहे हैं। इनमें NDRF की राहत सामग्री और उपकरण भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा, चिनूक और Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर भी जम्मू, ऊधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट एयरबेस पर अलर्ट पर रखे गए हैं, ताकि जरूरत पड़ते ही प्रभावित इलाकों में तैनात किए जा सकें।
त्रिकूट पहाड़ी पर तबाही और बचाव अभियान
त्रिकूट पहाड़ी पर मंदिर मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है। राहत दलों को आशंका है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं। जिला प्रशासन, JK पुलिस, NDRF, SDRF, सेना और स्थानीय वॉलंटियर्स मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं। अब तक 3,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है और प्रभावितों को अस्थायी शिविरों में खाना, पीने का पानी और मेडिकल सहायता दी जा रही है। भूस्खलन में जान गंवाने वाले 9 लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
बारिश और तूफान से बिगड़े हालात
मंगलवार को सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जम्मू में 6 घंटे में 22 सेमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से पुल बह गए, बिजली लाइनें और मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हो गए। कई इलाकों में टेलीकॉम ब्लैकआउट की स्थिति है, जिससे लाखों लोग संपर्क से बाहर हैं। जम्मू, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कठुआ और ऊधमपुर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बादल 12 किलोमीटर ऊँचाई तक पहुँच रहे हैं, जो गंभीर तूफानों का संकेत है।
Vaishno devi | Landslide | Katra landslide n