/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/jammu-karta-2025-08-26-21-55-43.jpg)
कटरा, आईएएनएस। माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार अपराह्न भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से कम से सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसकी जानकारी श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए दी। इसी बीच, मंडलायुक्त जम्मू ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि 27 अगस्त को आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "माता वैष्णो देवी मार्ग पर तीर्थयात्रियों की मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की।
Relentless heavy rain led to a landslip on the route to the Mata Vaishno Devi shrine atop the Trikuta hill on Tuesday afternoon, killing at least five people and injuring 14, officials said. Several people were feared trapped.
— The Hindu (@the_hindu) August 26, 2025
📹 CRPFhttps://t.co/WfXzxztefjpic.twitter.com/Wncgd75NJH
जम्मू हवाई अड्डा बंद होने के कारण नहीं पहुंचे शाह
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक अन्य पोस्ट में जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री से फोन पर बात करके उन्हें जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू प्रांत के हालात की जानकारी दी, जहां भारी और लगातार बारिश से काफी नुकसान हुआ है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि फोन/डेटा कनेक्टिविटी जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू हवाई अड्डा बंद होने के कारण मैं और मेरे साथी जम्मू नहीं पहुंच पाए। मुझे उम्मीद है कि बुधवार पहली उड़ान से मैं वहां पहुंच पाऊंगा। इस बीच, मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और संभाग में जमीनी स्तर पर तैनात टीमों के संपर्क में हूं।
एलजी ने जताया दुख, कहा व्यथित हूं
उधर, एलजी मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "यह जानकर अत्यंत व्यथित हूं कि लगातार बारिश के कारण हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन में माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अधिकारियों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।"एक अन्य एक्स पोस्ट में मनोज सिन्हा ने लिखा, "जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। सभी जिलों में आपातकालीन प्रतिक्रिया दल और जिला अधिकारियों को युद्धस्तर पर तैनात किया गया है। सभी से सुरक्षित रहने, परामर्शों का पालन करने और सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह किया जा रहा है।"
व्हाइट नाइट कॉर्प्स की तीन राहत टुकड़ियां राहत में जुटीं
जम्मू-कश्मीर के पीआरओ डिफेंस ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा, "व्हाइट नाइट कॉर्प्स की तीन राहत टुकड़ियां कटरा और उसके आसपास बचाव और राहत कार्यों में तेजी से जुट गई हैं। एक टुकड़ी अर्धकुंवारी, कटरा में लोगों की जान बचाने में मदद कर रही है, एक राहत टुकड़ी कटरा से ठाकरा कोट जाने वाली सड़क पर भूस्खलन वाले स्थान पर पहुंच गई है और एक टुकड़ी जौरियां के दक्षिण में सहायता प्रदान कर रही है। लोगों की जान बचाने, जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। नागरिक एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय किया जा रहा है।"
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा, "जम्मू बारिश से बुरी तरह प्रभावित है। आपदा प्रबंधन टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही हैं। कृपया स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। अगर मैं आपकी कोई मदद कर सकता हूं, तो बेझिझक मुझसे डीएम के जरिए संपर्क करें।"
शाह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया
गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। घायलों की मदद और राहत कार्य तेजी से चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच मंगलवार को माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन की बड़ी घटना हुई। रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में अर्धकुंवारी के पास हुए इस हादसे में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं।घटना के बाद तुरंत एनडीआरएफ की टीम, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा कारणों से यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। : Katra landslide | jammu kashmir | jammu and kashmir | cloud burst in Jammu Kashmir | Jammu Kashmir news