/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/katrina-11-9-2025-11-10-11-40-00.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंका दिया है। पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आदिल अहमद की निशानदेही पर हरियाणा के फरीदाबाद से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एक एके-47 राइफल, और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। यह बरामदगी इस बात का संकेत है कि आतंकी संगठन देश के अंदर किसी बड़े हमले की तैयारी में थे।
डॉक्टर से आतंकी तक: कैसे उजागर हुआ मामला
8 नवंबर को श्रीनगर पुलिस ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अनंतनाग के पूर्व डॉक्टर आदिल अहमद के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया कि आदिल लंबे समय से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों, विशेष रूप से जैश-ए-मोहम्मद, के संपर्क में था। वह मेडिकल पेशे की आड़ में आतंकी गतिविधियों को सहायता प्रदान कर रहा था।
फरीदाबाद में छापा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पुलिस पूछताछ के दौरान आदिल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसकी निशानदेही पर श्रीनगर पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से फरीदाबाद में छापेमारी की, जहां से लगभग 300 किलो आरडीएक्स, एक एके-47 राइफल और सैकड़ों राउंड जिंदा कारतूस मिले। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किसी बड़े आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल किए जा सकते थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आदिल का सीधा संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मॉड्यूल्स से था। वह लंबे समय से आतंकी फंडिंग, हथियारों की सप्लाई और स्थानीय नेटवर्क को मजबूत करने में मदद कर रहा था। माना जा रहा है कि इस साजिश में कई राज्यों के लोग शामिल हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
एजेंसियां सतर्क, देशभर में नेटवर्क की तलाश
अब सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स हरियाणा तक कैसे पहुंचा, इसका स्रोत क्या था और अंतिम टारगेट कौन-सा इलाका था। एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या यह विस्फोटक किसी त्योहार, राजनीतिक कार्यक्रम या भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में धमाका करने के लिए लाया गया था। इस खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि यह अब तक का एक बड़ा आतंकी साजिश नेटवर्क हो सकता है, जिसमें डॉक्टर, स्थानीय संपर्क और बाहरी मददगार सब शामिल हैं। फिलहाल आरोपी डॉक्टर आदिल अहमद से लगातार पूछताछ जारी है, जबकि केंद्रीय जांच एजेंसियां भी इस पूरे नेटवर्क की फंडिंग और कम्युनिकेशन चैनल की गहराई से जांच कर रही हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us