/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/befunky-collage-3-2025-07-30-21-12-01.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी रही, जिसमें समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सरकार से कई तीखे सवाल किए। बुधवार को भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला चला। जया बच्चन ने पूछा कि सरकार ने आतंकवाद खत्म करने का वादा किया था, तो वह वादा कहां गया?
सिंदूर तो उजड़ गया फिर नाम सिंदूर क्यों
जया बच्चन ने कहा, "पहले तो मैं आपको बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखक नियुक्त किए हैं जो बड़े-बड़े नाम रखते हैं, लेकिन ये नाम 'सिंदूर' क्यों रखा गया? सिंदूर तो उजड़ चुका है, जिनकी पत्नियां अब विधवा हो गई हैं। इन लोगों का क्या हुआ?"
सरकार की सुरक्षा के भरोसे गए थे पर्यटक कश्मीर
जया बच्चन ने आगे कहा, "जो यात्री कश्मीर गए थे, वो किस विश्वास के साथ गए थे? 370 हटाने के बाद राज्यसभा में कहा गया था कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा। सरकार ने वादा किया था। क्या हुआ? ये लोग उसी भरोसे कश्मीर गए थे, लेकिन क्या मिला उन्हें? जन्नत से उनका क्या वास्ता? आपने जो वादा किया था, उनका विश्वास टूट चुका है।
आप देश के निर्दोष लोगों की जान नहीं बचा पाए
उन्होंने कहा कि आप 26 जानें नहीं बचा पाए, उन परिवारों का क्या हुआ? क्या आप माफी मांगने की हिम्मत रखते हैं? क्या आपने उनके परिवारों से माफी मांगी कि हमें आपकी सुरक्षा करनी चाहिए थी?"22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी कश्मीर घूमने गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया।