Advertisment

Jhansi News: 15 हजार की रिश्‍वत लेते पकड़ा गया दरोगा, एंटी करप्‍शन टीम ने किया मामला दर्ज

उत्‍तरप्रदेश के झांसी जिल के मऊरानीपुर थाने में तैनात एक दरोगा को 15 हजार की रिश्‍वत लेते पकड़ा गया है। एंटी करप्‍शन टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

author-image
Suraj Kumar
jhansi news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। उत्‍तरप्रदेश के झांसी में मऊरानीपुर थाने में तैनात एक दरोगा 15 हजार की रिश्‍वत लेते पकड़ा गया है। दरोगा ने एक मुकदमें में धारा बढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे थे। एंटी करप्‍शन टीम ने आरोपी दरोगा को प्रेम नगर थाने लाकर पूछताछ की और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। झांसी में भरे बाजार एंटी करप्शन टीम ने जब दरोगा को पकड़ा तो वह कांपने लगे। करप्शन टीम प्रभारी के मुताबिक, दरोगा विनीत कुमार थाना मऊरानीपुर के मैलोनी गांव के एक मामले को निपटाने की एवज में पीड़ित पक्ष से 40000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर दरोगा के खिलाफ जांच की गई। 

Advertisment

40 हजार रुपये की मांग रहा था रिश्‍वत 

प्लानिंग के तहत रिश्वत लेते ही दरोगा को दबोचा गया। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम के साथ मिलकर गुरुवार सुबह मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे के पास दरोगा विनीत कुमार को बुलाया। जैसे ही उसने एडवांस के तौर पर 15,000 रुपये दिए, टीम ने दरोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया। शिकायतकर्ता अभिषेक यादव ने बताया कि कुछ समय पहले उसके परिवार का पड़ोसी से विवाद हो गया था। इस झगड़े में उसके पिता और चाची गंभीर रूप से घायल हो गए थे—पिता का पैर टूट गया और कंधे में चोट आई, जबकि चाची के हाथ में भी चोट लगी। अभिषेक के मुताबिक, केस तो दर्ज हुआ, लेकिन सिर्फ मारपीट की धाराएं लगाई गईं। जब उन्होंने धाराएं बढ़ाने की मांग की तो दरोगा विनीत कुमार ने इसके लिए 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पीडित ने एंटी करप्‍शन टीम से की शिकायत  

Advertisment

अभिषेक यादव ने बताया कि जब दरोगा ने 40,000 रुपये की मांग की, तो हमने कहा कि हम गरीब हैं और इतनी रकम नहीं दे सकते। इस पर दरोगा ने सौदा किया कि पहले 15,000 रुपये दो, और धारा बढ़ाने के बाद बाकी 25,000 रुपये देने होंगे। इसके बाद मैंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। रिश्वत लेते समय जब टीम ने दरोगा को पकड़ा, तो वह भागने की कोशिश भी करने लगा। एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर मऊरानीपुर में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

Advertisment
Advertisment