Advertisment

Jhansi में कूलर की हवा को लेकर बारात में बवाल, जमकर चलीं कुर्सियां, Video viral

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक शादी समारोह उस समय बवाल में तब्दील हो गया जब दुल्हा-दुल्हन के लिए लगे कूलर की हवा को रोकने को लेकर बारातियों और लड़की वालों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

author-image
Jyoti Yadav
Ruckus in the wedding procession over the air from the cooler of the bride and groom
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

झांसी, वाईबीएन डेस्क | उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक शादी समारोह उस समय बवाल में तब्दील हो गया जब दुल्हा-दुल्हनके लिए लगे कूलर की हवा को रोकने को लेकर बारातियों और लड़की वालों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह मामूली विवाद हाथापाई में बदल गया और पूरा पंडाल जंग का मैदान बन गया।

घटना 28 मई की है, जब सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी गनेशी रायकवार की बेटी की शादी मोहल्ले में ही पड़ोस के आवास विकास से आई बारात से हो रही थी। जयमाला की रस्म के बाद जब दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे, तब कुछ बाराती उनके सामने कूलर की हवा लेने बैठ गए। इस पर लड़की पक्ष के लोगों ने उन्हें हटने को कहा, जिससे विवाद शुरू हो गया। 

स्थानीय युवकों ने बढ़ाया बवाल

झगड़ा बढ़ता देख मोहल्ले के चार-पांच युवक पंडाल में पहुंचे और बारातियों का पक्ष लेते हुए हंगामा और मारपीट शुरू कर दी। स्थिति इस कदर बिगड़ी कि लोगों ने खाना छोड़ दिया और पंडाल में कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। पीड़ित पक्ष ने तत्काल सीपरी बाजार पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस देर से पहुंची और कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज दुल्हन की मां और भाई एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Advertisment

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट और कुर्सियों की बारिश साफ देखी जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment