/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/MPadwjC9tRmHKqWFc9io.jpg)
झांसी, वाईबीएन डेस्क | उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक शादी समारोह उस समय बवाल में तब्दील हो गया जब दुल्हा-दुल्हनके लिए लगे कूलर की हवा को रोकने को लेकर बारातियों और लड़की वालों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह मामूली विवाद हाथापाई में बदल गया और पूरा पंडाल जंग का मैदान बन गया।
घटना 28 मई की है, जब सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा निवासी गनेशी रायकवार की बेटी की शादी मोहल्ले में ही पड़ोस के आवास विकास से आई बारात से हो रही थी। जयमाला की रस्म के बाद जब दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे, तब कुछ बाराती उनके सामने कूलर की हवा लेने बैठ गए। इस पर लड़की पक्ष के लोगों ने उन्हें हटने को कहा, जिससे विवाद शुरू हो गया।
उत्तर प्रदेश : जिला झांसी की शादी में कूलर के सामने खड़े होने पर युद्ध। लात–घूंसे, कुर्सियां, टैंट के बर्तन एक–दूसरे पर फेंके गए !! pic.twitter.com/LX7IbsaT5A
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 31, 2025
स्थानीय युवकों ने बढ़ाया बवाल
झगड़ा बढ़ता देख मोहल्ले के चार-पांच युवक पंडाल में पहुंचे और बारातियों का पक्ष लेते हुए हंगामा और मारपीट शुरू कर दी। स्थिति इस कदर बिगड़ी कि लोगों ने खाना छोड़ दिया और पंडाल में कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। पीड़ित पक्ष ने तत्काल सीपरी बाजार पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस देर से पहुंची और कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज दुल्हन की मां और भाई एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट और कुर्सियों की बारिश साफ देखी जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।