Advertisment

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर Rahul Gandhi पर बरसे BJP चीफ JP Nadda

9 जून 2024 को पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। भाजपा को सत्ता में 11 साल पूरे होने पर जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, वहीं राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

author-image
Pratiksha Parashar
JP NAdda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। भाजपा ने 11वीं वर्षगांठ को "सुशासन और स्थायित्व के 11 साल" के रूप में मनाया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा है कि पिछले 11 वर्षों में सरकार ने जो कार्य किए हैं, वे "स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य" हैं। इस दौरान जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। 

UPA सरकार पर साधा निशाना

भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नड्डा ने कहा कि मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को जिम्मेदारी, जवाबदेही और सुशासन की दिशा में बदला है। जेपी नड्डा ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "देश में 11 साल पहले तुष्टिकरण व समाज को खंडित करके अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखना राजनी​तिक संस्कृति का तरीका बन गया था।  लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली जिम्मेदार व जवाबदेह सरकार आई है, जिसने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की। हम जो काम कर रहे हैं, उसे हम जनता के सामने रखें। पिछले 11 साल में मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदला ​है।"

राहुल गांधी पर बरसे जेपी नड्डा

Advertisment

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी नेता राहुल गांधी एक गैर-जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी आलोचना केवल नकारात्मक राजनीति को दर्शाती है। 

370, नोटबंदी जैसे साहसिक निर्णय लिए

जेपी नड्डा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार, घोटालों और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए जानी जाती थी। इसके विपरीत, मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक खत्म करना, नोटबंदी, महिला आरक्षण विधेयक जैसे ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए। 

Advertisment

SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा

जेपी नड्डा ने कहा, "पिछले दशक में हमने SC,ST,OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है, उन सबके लिए अलग-अलग नीतियां,छात्रवृत्ति, कार्यक्रम देने का काम किया। उसी तरीके से हमने महिला-नेतृत्व विकास को आगे बढ़ाया है। महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर NDA में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर स्वयं सहायता समूह (SHGs) को प्रमोट करने तक... मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है। pm modi | JP Nadda 

pm modi bjp JP Nadda
Advertisment
Advertisment