/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/russian-woman-nina-kutina-2025-07-16-09-02-54.jpg)
Russian woman Nina Kutina Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Russian woman Nina Kutina: कर्नाटक के गोकर्ण में गुफा में रह रही रूसी महिला नीना कुटीना को बाहर निकाले जाने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। नीना ने साफ कहा है कि उन्हें जबरन गुफा से बाहर लाया गया और टीवी चैनलों पर उनके जीवन को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में नीना ने कहा, “टीवी पर जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, वह पूरी तरह झूठ है। मेरे पास वीडियो और फोटोज हैं, जो यह साबित करते हैं कि हमारा जीवन पहले कितना अच्छा और खुशहाल था। मैं आर्ट और रूसी साहित्य में प्रशिक्षित हूं और अपनी बेटियों को खुद शिक्षा देती हूं।” रूसी महिला ने मौजूदा हालात पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी जगह रखा गया है जहां न तो प्राइवेसी है और न ही साफ-सफाई। खाने के लिए केवल सादा चावल दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, 9 महीने पहले गुजरे बेटे की अस्थियां भी जब्त कर ली गई हैं।
लाइफस्टाइल पर दी सफाई
नीना ने गुफा में रहने के फैसले का बचाव करते हुए कहा- हम प्रकृति में रहने के आदी हैं। मैं अपनी बेटियों को मारने के लिए जंगल में नहीं लाई थी। वे बहुत खुश थीं, झरने में तैरती थीं, पेंटिंग सीखती थीं। हम अच्छा खाना खाते थे और गैस पर खाना पकाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीना हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति से प्रभावित थीं। गोकर्ण के जंगल में वह अपनी बेटियों के साथ एक प्राकृतिक गुफा में रह रही थीं। इस परिवार ने घने जंगल और खड़ी ढलानों के बीच वर्षों जीवन बिताया। मामले की जांच जारी है, और अधिकारियों ने इजरायली कारोबारी से बच्चों की टिकट स्पॉन्सर करने पर चर्चा की है।
पति बच्चों से मिलने पहुंचे, नहीं मिली इजाजत
नीना के पति ड्रोर भी बच्चों से मिलने के लिए बेंगलुरु से तीन घंटे की यात्रा कर तुमकुरु पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें FRRO से हस्ताक्षरित दस्तावेज लाने के लिए कहा गया। ड्रोर ने कहा- मैं अपनी बेटियों से मिलने आया था, लेकिन दफ्तर में मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया। अब कहा गया है कि कल FRRO से लिखित अनुमति लेकर आना होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नीना ने बताया कि वह 7-8 साल पहले इजरायली कारोबारी से मिली थीं और दोनों रिलेशनशिप में थे। एक बच्ची का जन्म गोवा की गुफा में हुआ, जिसे नीना ने स्वयं जन्म दिया। उनका वीजा 2017 में समाप्त हो चुका है, जिसके चलते उन्हें बेंगलुरु के डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के अधिकारियों ने इजरायली कारोबारी से मुलाकात की, जो बिजनेस वीजा पर भारत में है। वह कपड़ा व्यापारी है और नीना के बच्चों का पिता होने की पुष्टि हुई।