Advertisment

Encounter Jammu- Kashmir: किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान घायल

व्हाइट नाइट कॉर्प्स की ओर से जानकारी दी गई है कि तीन से चार आतंकवादी  ‌घिरे हुए हैं। अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है और किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में कई घंटे तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान घायल।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Kishtwar encounter, Jammu Kashmir News, Singhpora encounter, terrorism, security forces, Jammu Kashmir police

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, अधिकारियों ने जानकारी दी। यह मुठभेड़ सुबह करीब 6:50 बजे उस समय शुरू हुई जब दो पैरा एसएफ, सेना की 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 7 असम राइफल्स और एसओजी किश्तवाड़ की संयुक्त टीम ने सिंहपोरा छतरू गांव के शारी और मंद्राल ढोक क्षेत्र के बीच सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों से घिरे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। कई घंटे चली कॉबिंग और फायरिंग के बाद दो आतंकियों के मारे जाने और एक जवान के भी घायल होने की सूचना मिली है, सर्च आपॅरेशन जारी है।

आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं सुरक्षा बल

बता दें कि सुरक्षा बल घाटी में लगातार आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया था। 

सटीक खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली सटीक खुफिया सूचना के आधार पर शुरू की गई। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम (जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल शामिल हैं) ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। जब जवान आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार, घेरे गए आतंकी वही हो सकते हैं जो कुछ दिन पहले इसी इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल हो गए थे। 

सुरक्षा बलों ने की सघन घेराबंदी

इस बार सुरक्षाबलों ने इलाके की सघन घेराबंदी की है ताकि आतंकी फिर से भाग न सकें। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किश्तवाड़ जिला जम्मू क्षेत्र का एक संवेदनशील इलाका है, जहां पहले भी आतंकी गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ अभियान चला रहे हैं और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं।
Advertisment

आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल के महीनों में कई आतंकी मारे गए हैं या गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस और सेना ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अभियान स्थल से दूर रहें और सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें।
Advertisment
Advertisment