Advertisment

Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर जारी, अब तक 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक 4 आतंकी मारे जा चुके हैं। इलाके में तलाशी अभियान तेज, जानिए ताजा अपडेट।

author-image
Dhiraj Dhillon
File photo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क। कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। अब तक इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि इस संख्या की अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन कुलगाम के फ्रिसल इलाके में चल रहा है, जहां 1 अगस्त को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने पॉजीशन लेते हुए सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। यह अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ बताई जा रही है।

सेना और पुलिस के साथ सीआरपीएफ भी शामिल

सुरक्षा बलों में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम शामिल है। जैसे ही इलाके की घेराबंदी की गई, छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अब तक चार आतंकी मारे जाने की सूचना है। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) जारी है ताकि कोई आतंकी बच न सके। ऑपरेशन जारी है।मारे गए आतंकियों की पहचान और समूह से जुड़ी जानकारी की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और नागरिकों से एहतियात बरतने की अपील की है।

लश्कर- ए- तैयबा से जुड़े हैं मारे गए आतंकी 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों से मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी है। रविवार को एक और आतंकी को मार गिराया गया, जिससे अब तक मारे गए आतंकियों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले शनिवार को दो आतंकी ढेर किए गए थे, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हारिस नजीर का नाम सामने आया है।

लश्कर आतंकी हारिस नजीर की पहचान हुई

जानकारी के अनुसार, हारिस नजीर पुलवामा के कच्चीपोरा का रहने वाला था और सी-श्रेणी का सक्रिय आतंकी था। वह 24 जून 2023 को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। सुरक्षा एजेंसियों ने बायसरन आतंकी हमले के बाद जो 14 आतंकियों की सूची जारी की थी, उसमें हारिस का नाम भी शामिल था। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन कैमरों की मदद से दो आतंकियों के शव जंगल में पड़े देखे गए। हारिस को सुबह मार गिराया गया था जबकि दूसरा आतंकी दोपहर में ढेर हुआ। तीसरे आतंकी को रविवार को मारा गया। इसके साथ ही एक अन्य आतंकी मारे जाने की भी खबर है।

ऑपरेशन की शुरुआत और अब तक की कार्रवाई

सैन्य ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे सुरक्षाबलों को अखल के जंगल में 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), कुलगाम पुलिस और CRPF के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी जंगल में भाग निकले, लेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।

हथियार और गोला-बारूद बरामद

अब तक मारे गए आतंकियों से एक AK राइफल, दो मैगजीन, हथगोले और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है।इस ऑपरेशन में एक सैन्य अधिकारी के कंधे पर गोली लगने की खबर भी सामने आई है। उन्हें श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस सप्ताह तीसरी मुठभेड़

  • 28 जुलाई: ऑपरेशन महादेव के तहत लिडवास के जंगलों में तीन आतंकी मारे गए थे।
  • 31 जुलाई: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश में ढेर किए गए थे।
  • अब कुलगाम में यह तीसरा ऑपरेशन लगातार जारी है।
jammu kashmir latest news | jammu kashmir latest update | Jammu Kashmir Breaking News
jammu kashmir latest news jammu kashmir latest update Jammu Kashmir Breaking News
Advertisment
Advertisment