/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/jammu-kashmir-2025-06-26-13-38-59.jpg)
Photograph: (Google File Photo)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क। देर रात जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अब तक जारी है। सेना की चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी है कि इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन को स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG), जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ (CRPF) संयुक्त रूप से अंजाम दे रहे हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और संदिग्ध आतंकियों की तलाश जारी है।
चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर दी जानकारी
"ऑपरेशन अखाल, कुलगाम में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन अभी जारी है।" जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान रातभर रुक-रुक कर भारी फायरिंग होती रही। अलर्ट जवानों ने संतुलित रणनीति के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए संपर्क बनाए रखा और घेरे को और कड़ा कर दिया। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों से बाहर न निकलें। किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षाबलों को दें।
Operation Akhal, Kulgam | Chinar Corps, Indian Army tweets, "... One terrorist has been neutralised by the security forces so far. Operation continues." https://t.co/Z2OTkxdy2Dpic.twitter.com/QlwCIs0pEs
— ANI (@ANI) August 2, 2025
28 जुलाई को मारे गए थे पहलगाम के तीन गुनहगार
बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान तीन खूंखार आतंकियों को मार गिराया। महादेव रेंज में छिपे बैठे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन महादेव में जिन आतंकियों को मार गिराया, उनमें एक की पहचान हाशिम मूसा फौजी के रूप में हुई। यह पहलगाम हमले का मास्टर माइंड बताया गया है। मूसा पाकिस्तान सेना में कमांडो रह चुका है। मुठभेड़ में मारे गए बाकी दोनों आतंकियों में अबू और यासिर भी पहलगाम हमले में शामिल बताए गए हैं। यह मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित हरवन क्षेत्र के दाचीगाम जंगल की ऊपरी पहाड़ियों में हुई थी। यह इलाका घने जंगल वाला है।
jammu and kashmir | Jammu Kashmir Breaking News
Advertisment