/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/B3OsH3QKLO7NhtsDtT5u.jpg)
विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही शिवसेना उद्धव गुट में फूट की खबरें सामने आने लगी हैं, ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से सियासी भूचाल आने वाला है। सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में एक और सियासी भूचाल आने के संकेत मिल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फिर से बड़ा झटका लग सकता है, इसकी प्लानिंग भी हो चुकी है। जी हां, आपको बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे गुट समेत महा विकास अघाड़ी के नेताओं में बेचैनी है।
अब दावा किया जा रहा है कि विपक्षी पार्टी के कई विधायक और सांसद पार्टी छोड़ने की कगार पर हैं। महाराष्ट्र में एक बार फिर से उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट में टूट की चर्चा है. इस रणनीति को "ऑपरेशन टाइगर" नाम दिया गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देने की पूरी प्लानिंग कर ली है।
यह भी पढ़ें: छह डॉक्टरो का स्वास्थ्य विभाग को बाय बाय, दो और देंगे इस्तीफा
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को झटका देने के लिए एकनाथ शिंदे गुट की ओर से ऑपरेशन टाइगर चलाया जा रहा है। आ रही खबरों के मुताबिक ऑपरेशन टाइगर की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। उद्धव गुट के 9 सांसदों में से 6 सांसद पार्टी छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ऑपरेशन टाइगर की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि शिंदे की इस योजना को भाजपा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पूरा समर्थन प्राप्त है, अगर ऐसा होता है तो लोकसभा में एनडीए की संख्या भी 300 हो जाएगी।
उद्धव को कितना झटका लगेगा
दलबदल विरोधी कानून के मुताबिक अयोग्यता से बचने के लिए उद्धव ठाकरे के 9 में से 6 सांसदों को दलबदल करना होगा। यह आंकड़ा पूरा होने के बाद ही ऑपरेशन टाइगर पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। अब ठाकरे के छह सांसद शिंदे गुट में शामिल होने को तैयार हैं। बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि आगामी संसद सत्र से पहले सभी छह सांसद शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के कुछ विधायक और सांसद भी पार्टी छोड़ेंगे।