Advertisment

छह डॉक्टरो का स्वास्थ्य विभाग को बाय बाय, दो और देंगे इस्तीफा

पहले से डॉक्टरों की कमी झेल रहे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। गुरुवार को संविदा पर कार्यरत छह डॉक्टरों ने बिना ठोस कारण बताए इस्तीफा दे दिया

author-image
Sudhakar Shukla
doctors
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेलीपहले से डॉक्टरों की कमी झेल रहे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। गुरुवार को संविदा पर कार्यरत छह डॉक्टरों ने बिना ठोस कारण बताए इस्तीफा दे दिया, जबकि दो अन्य डॉक्टरों ने जल्द ही नौकरी छोड़ने का नोटिस सीएमओ को सौंप दिया। इससे जिले के आठ स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन प्रभावित होने की आशंका हैं।

इसे भी पढ़ें-गौंसगंज में पुलिस ने 11 परिवारों को फिर से बसाया, एसएसपी के आदेश का असर लाया रंग

स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

Advertisment

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि रिक्त पदों पर जल्द ही नई तैनाती की जाएगी ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों। डॉक्टरों के इस्तीफे से जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट गहरा सकता हैं।

इसे भी पढ़ें-आईवीआरआई में वैज्ञानिको को जीनो टॉक्सिसिटी की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण

जानिए कहां-कहां नियुक्त थे डॉक्टर

Advertisment

(एनएचएम) के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) एवं देहात के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात इन डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है:
डॉ. तारिक – बानखाना
डॉ. अनुभव – बाकरगंज
डॉ. साकेत – नदौसी
डॉ. सत्यपाल – आंवला
डॉ. श्वेतांक – यूपीएचसी गंगापुर
डॉ. भव्या – बिहारमान नगला

इसे भी पढ़ें-मोबाइल की लॉक तोड़ने वाले तीन लुटेरे पुलिस ने पकड़े, जेल भेजा


इसके अलावा, सिविल लाइंस में कार्यरत डॉ. नजमा और जाटवपुरा में तैनात डॉ. अभिषेक ने भी जल्द नौकरी छोड़ने का नोटिस दिया हैं।

Advertisment
Advertisment